Manali To Srinagar Route: मनाली से श्रीनगर जाना होगा और आसान, तांदी-संसारी मार्ग को किया जाएगा डबल लेन
Manali-Srinagar Route मनाली से जम्मू होते हुए श्रीनगर की दूरी 650 किमी के लगभग है जबकि मनाली से अटल टनल व लाहौल होते हुए श्रीनगर की दूरी लगभग 500 किमी रह जाएगी। डबल लेन बनने से पर्यटकों को सुविधा होगी।

मनाली, जागरण संवाददाता। मनाली से अटल टनल होकर श्रीनगर जाना अब और आसान होगा। बीआरओ 140 किमी लम्बे तांदी-संसारी मार्ग को डबल लेन करने जा रहा है। भूमि अधिग्रहण और वन विभाग की औपचारिकताएं एक साथ शुरू कर दी गई हैं। बॉर्डर रोड टास्क फोर्स ने दीपक परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट दे दी है।
तांदी-संसारी मार्ग के डबल लेन बनने से श्रीनगर, किश्तवाड़ होते हुए वाया अटल टनल मनाली का सफर सुगम हो जाएगा। यह मार्ग जम्मू-कश्मीर को हिमाचल से जोड़ता है। इसकी लंबाई लगभग 140 किलोमीटर है। इस सड़क के डबल लेन बनने से पर्यटकों को सुविधा होगी।
कई-कई घंटे लगा रहता है जाम
सिंगल लेन होने के कारण इस मार्ग पर कई-कई घंटे जाम लगा रहता है। भूस्खलन के कारण मार्ग अधिकतर बंद रहता है। इस बार, हालांकि अटल टनल से चंबा की पांगी घाटी मनाली से जुड़ी रही लेकिन सर्दियों में हिमस्खलन व भूस्खलन के चलते अधिकतर समय मार्ग बन्द रहा।
इस तरह से होगा डबल लेन का काम
एक ओर गहरी खाई तो दूसरी ओर खड़ी चट्टानों के बीच काम कर बीआरओ इस सड़क का निर्माण करेगा। तांदी की ओर तांदी से थिरोट तक 0 से 30 किमी और संसारी की ओर शोर से किलाड़ तक 96 किमी से 125 किमी तक की विस्तृत रिपोर्ट बॉर्डर रोड टास्क फोर्स (बीआरटीएफ) ने बीआरओ की दीपक परियोजना को सौंप दी है। किश्तवाड़ होते हुए मनाली जम्मू श्रीनगर की अपेक्षा मनाली किश्तवाड़ श्रीनगर मार्ग की दूरी 150 किमी कम होगी। साथ ही सेना को भी वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा।
150 किलोमीटर दूरी होगी कम
मनाली से जम्मू होते हुए श्रीनगर की दूरी 650 किमी के लगभग है जबकि मनाली से अटल टनल व लाहौल होते हुए श्रीनगर की दूरी लगभग 500 किमी रह जाएगी। इस मार्ग पर सड़क और पुलों के निर्माण से हिमाचल प्रदेश में चिनाब नदी में कई रन-ऑफ-द-रिवर हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (एचईपी) स्थापित करने में भी सुविधा होगी।
सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल शबरिश वाचली ने बताया कि अगस्त 2023 तक सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। भूमि अधिग्रहण और वन विभाग से मंजूरी की प्रक्रिया एक साथ जारी है। सीमा सड़क संगठन उदयपुर के अधिकारी प्रशासन के साथ औपचारिकताएं पूरी करने में जुटे हैं। 140 किमी लम्बे तांदी संसारी मार्ग को जल्द से जल्द डबललेन बनाने का प्रयास रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।