Himachal Weather: रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, शिमला के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़ बाकी जिलों में आधी व आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। शिमला में मंगलवार को कई जगहों पर ओलावृष्टि हुई।

शिमला, राज्य ब्यूरो। जून माह में भी प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का क्रम जारी है। रोहतांग सहित बारालाचा और अन्य चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। जबकि शिमला के चौपाल में भारी ओलावृष्टि के कारण सेब और अन्य फसलों व फलों को काफी नुकसान हुआ है।
प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान सबसे अधिक वर्षा नारकंडा में 18, कुल्लू के भुंतर में 15, डलहौजी में दस मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़ बाकी जिलों में आधी व आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अधिकतम तापमान में आई गिरावट
मंगलवार को बर्फबारी, ओलावृष्टि और वर्षा के कारण अधिकतम तापमान में एक से पांच डिग्री तक की गिरावट आई है। अधिकतम तापमान में सबसे अधिक गिरावट रिकांगपिओ में 5.3 डिग्री, कल्पा में 4.4 डिग्री की गिरावट आई है। अधिकतम तापमान सामान्य से दासे से 6.7 डिग्री तक कम दर्ज किए जा रहे हैं।
बुधवार को प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर बर्फबारी जबकि निचले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर वर्षा व ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
स्थान न्यूनतम अधिकतम
शिमला 13.2 23.4
सुंदरनगर 15.1 31.0
भुंतर 13.1 27.2
कल्पा 7.2 16.6
धर्मशाला 18.6 28.5
ऊना 19.4 36.2
नाहन 21.1 30.0
केलंग 3.9 15.7
सोलन 15.6 29.5
ये भी पढ़ें- ऊना में स्थापित किया जाएगा Ethanol Plant, सुक्खू सरकार ने दी मंजूरी; 500 करोड़ आएगी लागत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।