Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manali News: अटल टनल फोर बाय फोर वाहनों के लिए बहाल, पर्यटकों को करना होगा इंतजार; सोलंगनाला बना पहली पसंद

    Updated: Thu, 22 Feb 2024 10:16 PM (IST)

    भारी हिमपात के कारण उझी घाटी और लाहौल घाटी जनजीवन अभी पटरी पर नहीं लौटा है। हालांकि बीआरओ द्वारा बर्फ हटाने के बाद से अटल टनल-रोहतांग फोर बाय फोर वाहनों के लिए खुल गई है। बीआरओ ने हालांकि एक तरफा वाहनों के लिए ही सड़क बहाल की है। पर्यटकों को अटल टनल का दीदार करने के लिए अभी इंतजार करना होगा।

    Hero Image
    अटल टनल फोर बाय फोर वाहनों के लिए बहाल, पर्यटकों को करना होगा इंतजार

    जागरण संवाददाता, मनाली। Heavy Snowfall in Atal tunnel: भारी हिमपात से मनाली की उझी घाटी और लाहौल घाटी जनजीवन अभी पटरी पर नहीं लौटा है। बीआरओ (BRO) के बर्फ हटाने के बाद अटल टनल रोहतांग फोर बाय फोर वाहनों के लिए खुल गई है। हालांकि वाहनों के स्किड होने के खतरे को देखते हुए फिलहाल सिर्फ जरूरी वस्तुओं से लदे वाहन ही लाहुल की ओर जा सकेंगे। इससे लाहुल घाटी में जरूरी वस्तुएं पहुंचानी आसान हो जाएंगी। बीआरओ ने हालांकि एक तरफा वाहनों के लिए ही सड़क बहाल की है, लेकिन मौसम साफ रहा तो दो तीन दिन में सड़क सभी वाहनों के लिए बहाल हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोलंगनाला पर्यटकों का स्नो प्वाइंट बना

    हालांकि, पर्यटकों को अटल टनल का दीदार करने के लिए अभी इंतजार करना होगा। धुंधी इलाके में ब्लैक आइस जमने के कारण फिलहाल पर्यटकों को सोलंगनाला से आगे जाने की अनुमति नहीं है। पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला तक ही भेजा जा रहा है। सोलंगनाला पर्यटकों का स्नो प्वाइंट बना हुआ है।

    सोलंगनाला में पर्यटकों का मेला

    पर्यटन कारोबारी रोशन, दिले राम व राजू ने बताया कि सोलंगनाला में पर्यटकों का हर रोज मेला लग रहा है। वीकेंड में पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

    उझी घाटी में भी जनजीवन पटरी पर लौट रहा

    एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि टनल आपातकाल सेवा और जरूरी वस्तुएं लेकर लाहुल की ओर जा रहे बड़े वाहनों के लिए खुल गई है। पर्यटक फिलहाल सोलंगनाला से आगे नहीं भेजे जा रहे। उनके अनुसार उझी घाटी में भी जनजीवन पटरी पर लौट रहा है।