Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कों की हालत सुधरी तो 15 अगस्त तक शुरू हो जाएगी मनाली में पर्यटकों की आवाजाही, 10 जुलाई से बंद पड़ा शहर

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 11:07 AM (IST)

    सड़कों की हालत सुधरी तो 15 अगस्त तक मनाली में पर्यटकों की आमद शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी सड़कों की हालत बहुत खराब है जब सड़कें चलने लायक हो जाएंगी तो पर्यटक भी मनाली आएंगे। पर्यटन कारोबार को पटरी पर आने में अभी वक्त लगेगा लेकिन अगर आने वाले समय में बारिश कम हुई तो दशहरे में हालात सामान्य हो जाएंगे और मनाली में पर्यटन कारोबार में तेजी आएगी।

    Hero Image
    15 अगस्त तक शुरू हो जाएगी मनाली में पर्यटकों की आवाजाही, 10 जुलाई से बंद पड़ा शहर

    मनाली, जागरण संवाददाता। सड़कों की हालत सुधरी तो पर्यटन नगरी मनाली (Manali) में 15 अगस्त (15 August) तक पर्यटकों की आवाजाही शुरु हो जाएगी। हालांकि अभी सड़कों की हालत बहुत ही खराब है, लेकिन सड़कें वाहन योग्य हो जाती है तो पर्यटकों का मनाली आना शुरु हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन कारोबार सुधरने में लगेगा समय

    पर्यटन कारोबार को पटरी पर लौटने में समय लगेगा लेकिन, बरसात ने आने वाले समय में रहम किया तो दशहरे तक हालात सामान्य हो जाएंगे और मनाली में पर्यटन कारोबार गति पकड़ेगा। नौ व दस जुलाई से मनाली सुनसान पड़ी है। इस बार विदेशी सैलानी भी नाममात्र ही दिख रहे हैं। लेह लद्दाख आने जाने वाले पर्यटकों से थोड़ी बहुत चहल पहल दिख रही है। हालात को देखते हुए अधिकतर होटलों में ताले लटक गए हैं।

    फिर पर्यटन कारोबार आएगा पटरी पर 

    होटल कारोबारियों हैप्पी, किशन, रवि व रोशन ठाकुर ने बताया कि बुकिंग को लेकर पूछताछ शुरु हो गई है लेकिन सड़कों की हालत को देखते हुए वो पर्यटकों को अभी न आने की बात कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़कों की हालत सुधरते ही मनाली में पर्यटकों की आवाजाही शुरु हो जाएगी। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से पर्यटन कारोबार को सबसे अधिक नुकसान हुआ है।

    हर संभव सुविधा का खयाल रखेगी सरकार 

    उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि सड़कों की जल्द हालत सुधारे और पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाने की दिशा में बेहतर प्रयास करे। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि सड़कों की बहल का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली हाइवे पर जल्द ही वाहनों की आवाजाही शुरू होने वाली है। कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटकों की सरकार हर सम्भव सुविधा व मदद करेंगी।