Shimla: कोटगढ़ में भारी नुकसान के बाद अब फसल को मंडी पहुंचाने की मशक्कत, पीठ पर रखकर फसल पहुंचा रहे बागवान
Himachal Rains शिमला से से लगभग 80 किलोमीटर दूर कोटगढ़ में बागवान सड़कें टूटी होने के कारण मजदूरों से सड़क तक से पहुंचाने के लिए मजबूर है। स्थानीय लोगों की मानें तो उनके क्षेत्र में दोनों तरफ की सड़क टूट गई है। सड़क तक पहुंचने के लिए 8 से 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। राजधानी सहित जिला भर में पिछले 20 दिनों से भारी बारिश हो रही है।

शिमला, जागरण संवाददाता: राजधानी से लगभग 80 किलोमीटर दूर कोटगढ़ में बागवान सड़कें टूटी होने के कारण मजदूरों से सड़क तक से पहुंचाने के लिए मजबूर है। स्थानीय लोगों की मानें तो उनके क्षेत्र में दोनों तरफ की सड़क टूट गई है। सड़क तक पहुंचने के लिए 8 से 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोगों को अपनी फसल को मंडी तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त मजदूरी देनी पड़ रही है।
पिछले 20 दिनों से हो रही बारिश
राजधानी सहित जिला भर में पिछले 20 दिनों से भारी बारिश हो रही है। इसमें काफी नुकसान भी हो गया है। कोटगढ़ क्षेत्र की 3 पंचायतों में बरसात से भारी नुकसान हुआ है। कई घर टूट चुके और कई गिरने की कगार पर है। अब लोग अपने बगीचों में लगी फसल को मंडी तक पहुंचाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।