Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कुल्लू में राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा टला, सभी पर्यटक सुरक्षित निकाले गए; ऑपरेटर पर FIR दर्ज

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 12:01 AM (IST)

    कुल्लू के भुंतर में राफ्टिंग के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया, जब तेज बहाव में फंसी राफ्ट से सभी पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया। प्रशासन, पुलिस और रेस ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। भुंतर के समीप नदी में राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा टल गया, जब एक राफ्ट अचानक नदी के तेज बहाव में फंस गई। राफ्ट में सवार पर्यटकों की जान उस समय संकट में पड़ गई, लेकिन सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और रेस्क्यू टीम की त्वरित एवं समन्वित कार्रवाई से सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने बताया कि घटना की जानकारी देर शाम प्राप्त होते ही पुलिस, होमगार्ड और रेस्क्यू दल को तुरंत मौके पर भेजा गया। रेस्क्यू टीम ने चुनौतीपूर्ण हालात और तेज जलधारा के बावजूद सूझबूझ से अभियान चलाकर राफ्ट में फंसे सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया।

    WhatsApp Image 2025-12-29 at 11.41.48 PM

    राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राफ्टिंग संचालन के दौरान निर्धारित सुरक्षा मानकों और वाटर स्पोर्ट्स नियमों की अनदेखी की गई। बिना पर्याप्त सुरक्षा प्रबंधों के राफ्टिंग कराई जा रही थी, जिससे पर्यटकों की जान जोखिम में पड़ी।

    मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित राफ्टिंग ऑपरेटर के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है तथा वाटर स्पोर्ट्स एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पर्यटकों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उपायुक्त ने राफ्टिंग ऑपरेटरों को चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर लाइसेंस निरस्तीकरण तक की कार्रवाई की जाएगी।

    साथ ही जिले में संचालित सभी राफ्टिंग गतिविधियों की जांच और निगरानी और कड़ी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने पर्यटकों से भी अपील की है कि वे केवल पंजीकृत और अधिकृत राफ्टिंग ऑपरेटरों की सेवाएं ही लें तथा सुरक्षा उपकरणों की अनिवार्य जांच कर ही राफ्टिंग करें।