Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल्लू दशहरा में तहसीलदार से अभद्र व्यवहार मामले में युवक गिरफ्तार, अन्य देवलुओं से भी होगी पूछताछ

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sun, 12 Oct 2025 03:00 PM (IST)

    कुल्लू दशहरा उत्सव में तहसीलदार से बदसलूकी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अन्य देवलुओं से भी पूछताछ करने की तैयारी में है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

    Hero Image

    कुल्लू दशहरा में तहसीलदार से बदसलूकी करती भीड़। फोटो दो अक्टूबर का है।

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव को भीड़ में घसीटने के मामले में युवक राहुल को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। इस मामले में अब अन्य देवलु से भी पूछताछ की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी पर देवता के शिविर में जूते के साथ जाने का है आरोप

    दो अक्टूबर को तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव और देवता भृगु ऋषि के देवलुओं के बीच झड़प हो गई थी। तहसीलदार देवता के अस्थायी शिविर में जूते के साथ चले गए थे।

    तहसीलदार को घसीटकर ले गए थे शिविर में

    इस आरोप के बाद देवलु भड़क गए थे। उनका कहना था कि इस कारण देवता ने नाराजगी जाहिर की है। इसके बाद तहसीलदार हरि सिंह को घसीटकर देवता भृगु ऋषि के पास लाया गया और माफी मंगवाई गई। 

    तहसीलदार ने दर्ज करवाया था मामला

    तहसीलदार ने इस संबंध में कुल्लू थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने दशहरा उत्सव समाप्त होने तक मामले में जांच की। इस मामले में तहसीलदार के स्वजन ने भी पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: करवाचौथ पर घर आए सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, 3 साल पहले हुई थी शादी; पत्नी का सुहाग उजड़ा