Kangana Ranaut: आपदा प्रभावित मनाली में कंगना ने लोगों को बताई देरी से आने की वजह, ...फंड पर प्रदेश सरकार को कोसा
Kangana Ranaut मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत आपदा के बाद पहली बार मनाली पहुंचीं। उन्होंने बाढ़ प्रभावित सोलंगनाला क्षेत्र का दौरा किया और भूस्खलन की चपेट में आए ग्रामीणों से मुलाकात की। कंगना ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र का आभार करना सीखे। केंद्र सरकार खुलकर प्रदेश सरकार की मदद कर रही है और पहले भी हजारों करोड़ की राशि प्रदेश को मिल चुकी है।

जागरण संवाददाता, मनाली। Kangana Ranaut, मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत आपदा के बाद पहली बार मनाली पहुंची। बुधवार को मंडी के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के बाद कंगना देर शाम अपने मनाली आवास पर पहुंची। वीरवर सुबह कंगना मनाली के सर्किट हाउस पहुंची, जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत की।
इस दौरान पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने उनका मनाली पहुंचने पर स्वागत किया और मनाली क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान बारे बताया।
प्रदेश सरकार सहायता की गिनती नहीं करेगी तो केंद्र मदद क्यों करेगा
सांसद कंगना ने मनाली पहुंचने पर कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र का आभार करना सीखे। केंद्र की राशि की गणना अगर प्रदेश सरकार करेगी ही नहीं और उस फंड की कहीं गिनती भी नहीं होगी तो केंद्र प्रदेश की सहायता क्यों करेगा।
दिल्ली में अपने संसदीय क्षेत्र की आवाज उठा रही थी
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार खुलकर प्रदेश सरकार की मदद कर रहा है। पहले भी हजारों करोड़ की राशि प्रदेश को मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि वह अपने मंडी संसदीय क्षेत्र के कार्यों को लेकर ही दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वह जहां भी थीं अपने संसदीय क्षेत्र के कार्य ही कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि वह आज वह अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनाली विधानसभा के दौरे पर पहुंची है और यहां के विभिन्न आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगी और प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंग।
प्रदेश के आपदा फंड से 100 गुना मिला केंद्र से
कंगना के कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने कहा कि हर प्रदेश का अपना एक आपदा फंड होता है और हिमाचल प्रदेश को उस फंड का भी सौ गुना मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार के हिसाब से तो फंड जारी नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut: हिमाचल के सीएम फेस पर कंगना के बयान से गरमाई सियासत, 2027 में होना है विधानसभा चुनाव
सोलंग में आपदा प्रभावितों का साझा किया दर्द
कंगना ने बाढ़ प्रभावित सोलंगनाला क्षेत्र का दौरा किया और भूस्खलन की चपेट में आए सोलंग गांव के ग्रामीणों से मुलाकात की। सोलंगनाला के बाद कंगना आपदाग्रस्त क्षेत्रों पलचान, बाहंग, समाहण का दौरा करने के बाद बीआरओ अधिकारियों से भी राहत कार्यों की जानकारी ली। मनाली गांव का दौरा करने के बाद मनाली से कुल्लू की ओर 17 मील,बिंदु ढांक, 15 मील और पतलीकूहल के साथ नेरी, डोहलुनाला, रायसन का दौरा करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।