Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut: मनाली में कंगना को दिखाए काले झंडे, ब्लॉगर के सवालों पर भड़की सांसद; गिनाने लगीं अपना नुकसान, Video

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 04:14 PM (IST)

    Kangana Ranaut मनाली में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंची सांसद कंगना रनौत को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और कंगना गो बैक के नारे लगाए। बाहंग में एक ब्लॉगर के सवालों पर कंगना भड़क गईं और उन्होंने क्षेत्र और अपने व्यवसाय को हुए नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनका रेस्टोरेंट है जिसमें कल केवल 50 रुपये का बिजनेस हुआ।

    Hero Image
    सांसद कंगना रनौत को मनाली में काले झंडे दिखाते कुछ लोग व मौके पर जुटी भीड़। जागरण

    जसवंत ठाकुर, मनाली। Kangana Ranaut, हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्र में मनाली में पहुंची मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत को कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए। बताया जा रहा है काले झंडे दिखाने वाले ये लोग कांग्रेस कार्यकर्ता थे। इन्होंने कंगना गोबैक के नारे लगाए।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये लोग कंगना रनौत के देरी से आने के कारण नाराजगी जाहिर कर रहे थे। मनाली में करीब 25 दिन पहले भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। मनाली हाईवे ही 22 दिनों के बाद खुला है। मनाली का पर्यटन कारोबार भी पूरी तरह से ठप है। इस कारण लोगों में आक्रोश है। 

    ब्लॉगर पर भड़कीं सांसद, कंगना से जो हो सकता है वह करती है

    इससे पहले बाहंग में एक ब्लॉगर के सवालों पर कंगना भड़क गईं और डिजास्टर से क्षेत्र के साथ साथ  स्वयं के बिजनेस को भी हुए नुकसान की बात कह डाली। लेट आने के सवाल के जवाब पर कंगना ने कहा कि होम मिनिस्टर से मिली। प्रधानमंत्री के साथ दौरे पर आई। कंगना से जो हो सकता है वह करती है।

    15 लाख सैलरी बनती है 50 रुपये का बिजनेस हुआ

    उन्होंने ब्लॉगर के सवाल पर कहा कि नुकसान उन्हें भी हुआ है। कंगना ने कहा कि मेरा भी रेस्टोरेंट है यहां पर जिसमें कल 50 रुपये का बिजनेस हुआ, स्टाफ की सैलरी ही 15 लाख रुपये बनती है, मेरा भी दर्द आप जैसा ही है।

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut: आपदा प्रभावित मनाली में कंगना ने लोगों को बताई देरी से आने की वजह, ...फंड पर प्रदेश सरकार को कोसा

    सांसद बोलीं, इंडिविजुअल को फंड न करें 

    सवाल के जवाब पर कंगना ने कहा कि ऑफिस बियरर पर्सन पैसा इकट्ठा नहीं करना सकता, कोई भी इंडिविजुअल पैसा इकट्ठा न करें, लोगों से भी ये आग्रह है कि कोई भी इंडिविजुअल एनजीओ में पैसा न दें, भारतीय जनता पार्टी का फंड है, आरएसएस का फंड है, डिप्टी कलेक्टर के फंड है, प्रधानमंत्री के राहत कोष हैं। इस तरह की कई व्यवस्थाएं मिलेंगी, लेकिन किसी भी इंडिविजुअल को फंड न करें, मेरी आपसे विनती है, हमें यह अलाउड नहीं।

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut: हिमाचल के सीएम फेस पर कंगना के बयान से गरमाई सियासत, 2027 में होना है विधानसभा चुनाव