मनाली में आसमान से बरसी आफत! भारी बर्फबारी से कई रास्ते बंद, यातायात बहाल करने की कोशिश जारी
मनाली में भारी हिमपात के कारण मनाली-जांस्कर मार्ग बाधित हो गया है। लाहौल स्पीति पुलिस ने वाहनों को दारचा चेक पोस्ट से वापस भेज दिया। भारी बर्फबारी से शिंकुला दर्रा में आवाजाही प्रभावित हुई है। बीआरओ दर्रों को बहाल करने में लगा है लेकिन बारिश के कारण बार-बार बाढ़ आ रही है जिससे किलाड़ मार्ग पर दिक्कतें बढ़ गई हैं।

जागरण संवाददाता, मनाली। Snowfall in Manali: भारी हिमपात होने से मनाली जंस्कार मार्ग पर यातायात बन्द हो गया है। लाहुल स्पीति पुलिस ने जंस्कार जाने वाली सभी गडियों को दारचा चैक पोस्ट से वापस भेज दिया है। शिंकुला दर्रे में आधा फीट हिमपात हुआ है जिससे आवाजाही प्रभावित हुई है।
दूसरी ओर रोहतांग, कुंजम, व बारालाचा दर्रे सहित लाहुल के ग्रामीण क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है। हिमपात होने से इन सभी दर्रों में चल रही बीआरओ की सड़क बहाली प्रभावित हुई है।
दर्रों की बहाली में जुटा BRO
बता दें कि बीआरओ रोहतांग दर्रे की बहाली को लेकर मनाली से मढ़ी तो कोकसर से ग्राम्फू पहुंच गया है। लेह व बारालाचा की बहाली को लेकर बीआरओ सुरजताल झील के जनदीक पहुंच गया है। लाहुल को स्पीति से जोड़ने के लिए बीआरओ कुंजम दर्रे की बहाली में जुट है। लाहुल की ओर ग्राफ़ू जबकि स्पीति की ओर टाकचा से आगे निकल गया है।
बारिश से बार-बार आ रही है बाढ़
दूसरी ओर भारी बारिश से व जंगल कैंप के पास नाले में बार- बार बाढ़ आ रही है। बाढ़ आने से किलाड़ मार्ग में सफर करने वालों की दिक्कत भी बढ़ गई हैं। रविवार सुबह जंगल कैंप के समीप नाले में भारी बाढ़ आई है। बीआरओ सड़क बहाली में जुट गया है लेकिन बहाली सोमवार को होने की उम्मीद है।
शनिवार से हो रही है हिमपात
डीएसपी केलंग राज कुमार ने बताया कि सभी दर्रों में गत शनिवार से हिमपात हो रहा है जबकि घाटी में बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि शिंकुला दर्रे में बर्फ के फाहे गिरने से जंस्कार मनाली मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि जंगल कैंप के पास भी नाले में बाढ़ आई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि समस्य जानकारी जुटाने के बाद ही सफर पर निकलें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।