Himachal Snowfall: मनाली में भारी बर्फबारी, अटल टनल में फंसे 4 हजार पर्यटक; सभी का हुआ रेस्क्यू
मनाली और लाहुल स्पीति में भारी बर्फबारी के कारण लगभग 4000 पर्यटक फंस गए हैं। पुलिस ने 3000 पर्यटकों को पांच घंटे में रेस्क्यू कर लिया गया है। अटल टनल रोहतांग के आसपास चार से छह इंच तक हिमपात हुआ है। मनाली पुलिस ने सोलंगनाला से तो सभी पर्यटकों को मनाली भेइंज दिया। वहीं शिमला में 5 इंच तक बर्फबारी हुई है।

जागरण संवाददाता, मनाली। मौसम के करवट बदलते ही सोमवार को मनाली व लाहुल स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात से 4 हजार के करीब पर्यटक फंस गए। 3000 पर्यटकों को पुलिस ने पांच घंटे में रेस्क्यू कर लिया है, इन इलाकों में फंसे पर्यटकों को निकालने का कार्य रात तक जारी रहा।
अटल टनल रोहतांग के आसपास चार से छह इंच तक हिमपात हुआ है। सोमवार को दिन में 11 बजे के आसपास बर्फ के फाहे गिरना शुरू हुए तो लाहुल पुलिस ने पर्यटकों को मनाली की ओर भेजना शुरू कर दिया, लेकिन साउथ पोर्टल में उतराई में वाहन स्किड होने लगे जिस कारण लंबी लाइन लगती गई। इससे सात किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। मनाली पुलिस ने सोलंगनाला से तो सभी पर्यटकों को मनाली भेज दिया, लेकिन जो लाहुल चले गए थे वे साउथ पोर्टल में फंस गए।
पांच घंटे में तीन हजार पर्यटकों को किया रेस्क्यू
उत्तर प्रदेश से दोस्तों व परिवार के साथ मनाली घूमने आए पंकज कुमार ने बताया कि वे किराये के वाहन में लाहुल गए थे। वापसी में बर्फ में फंस गए। टनल से पैदल चलकर चार किलोमीटर नीचे धुंधी पुल के पास आए और अतिरिक्त फोर बाय फोर वाहन किराये पर लेकर मनाली पहुंचे।
एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा व डीएसपी केडी शर्मा ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि पांच घंटे में तीन हजार से अधिक पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Mandi News: अगले महीने बिजनी-मंडी बाईपास का निर्माण शुरू, वन विभाग से मिली स्वीकृति; ट्रैफिक दबाव हो जाएगा समाप्त
हिमाचल में लंबे सूखे से मिली राहत
हिमाचल में लंबे समय से सूखे से हिमपात और वर्षा से राहत मिली है। शिमला में सोमवार को हुए हिमपात से नौ वर्ष बाद व्हाइट क्रिसमस की आस जगी है। रोहतांग, बारालाचा और शिंकुला सहित ऊंची चोटियों पर सोमवार को लगभग एक फीट हिमपात हुआ।
शिमला में करीब पांच इंच, कुफरी में नौ इंच, चंबा के डलहौजी के डैनकुंड में एक इंच, चुराह, सलूणी व जोत में करीब डेढ़ इंच व लक्कड़मंडी और आहला में आधा इंच हिमपात दर्ज किया गया। शिमला में इस माह में अब तक 15 सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया है।
15 दिसंबर, 2014 को सबसे अधिक 29 सेंटीमीटर हिमपात दिसंबर में दर्ज किया गया था। सोलन जिले के कसौली, चायल व काला टिब्बा में भी हिमपात हुआ है। शिमला और मनाली में दिसंबर का यह दूसरा हिमपात है। दोपहर तक अटल टनल, धुंधी, सोलंगनाला, पलचान व मनाली में भी फाहे गिरे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।