Rohtang Accident: 13000 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे पर अनियंत्रित ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौत व एक युवक घायल
Rohtang Pass Truck Accident मनाली-लेह मार्ग पर रोहतांग दर्रे के पास ग्राम्फू में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मंडी जिले के चालक पवन कुमार की मौत हो गई जबकि परिचालक दुनी चंद घायल हो गए। ट्रक लाहुल से मनाली आ रहा था। बीआरओ ने घायलों को केलंग अस्पताल पहुंचाया जहाँ चालक को मृत घोषित कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, मनाली। Rohtang Pass Truck Accident, मनाली-लेह मार्ग वाया अटल टनल बंद होने के कारण 13000 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे से आ रहा एक ट्रक ग्राम्फू में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई है, जबकि परिचालक घायल है। ट्रक चालक रविवार को रोहतांग होकर मनाली आ रहा था।
मृतक चालक की पहचान 28 वर्षीय पवन कुमार पुत्र परतु राम, निवासी गांव जैल, डाकघर जाच, तहसील च्योट, जिला मंडी के रूप में हुई है, जबकि परिचालक 23 वर्षीय दुनी चंद पुत्र शरण दास, निवासी गांव कसया, डाकघर जाच, तहसील च्योट, जिला मंडी घायल हुआ है।
लाहुल स्पीति प्रशासन को बीआरओ ने सूचना दी कि दोपहर लगभग 12:30 बजे, एक ट्रक (एचपी 32बी 7227), जिसमें दो व्यक्ति सवार हैं, उनका ट्रक लाहुल से मनाली की ओर जाते समय, ग्राम्फू से लगभग दो किमी आगे रोहतांग मार्ग पर लुढ़क गया है।
बीआरओ ने केलंग अस्पताल पहुंचाए घायल
इस घटना में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल केलंग ले जाया गया। अस्पताल में चालक ने दम तोड़ दिया, जबकि परिचालक का उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें- Himachal Rain: हिमाचल में जानलेवा बारिश, शिमला में भूस्खलन की चपेट में आकर पिता-पुत्री सहित 4 लोगों की मौत
चालक मृत घोषित, परिचालक उपचाराधीन
डीएसपी केलंग रश्मि शर्मा ने बताया कि चालक पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दुनी चंद का केलंग अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslie: हमीरपुर में धंस रहा पूरा गांव, पांच परिवार हो गए बेघर, 20 और मकान खतरे में
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।