Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल का जवान देश के लिए बलिदान, बुजुर्ग माता-पिता का सहारा छिना; मासूम बिटिया अब किस बोलेगी पापा

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sun, 26 Oct 2025 12:57 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश का एक जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। जवान अपने बूढ़े माता-पिता का एकमात्र सहारा था, जिनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शहीद ...और पढ़ें

    Hero Image

    मनाली के शिरढ़ निवासी सेना के जवान इंद्र सिंह का फाइल फोटो व विदाई देते सैनिक।

    जागरण टीम, मनाली। हिमाचल प्रदेश का जवान देश के लिए बलिदान हो गया है। जिला कुल्लू के मनाली के शिरढ़ क्षेत्र के रहने वाले जवान इंद्र सिंह हिसार में तैनात थे, तीन-चार दिन पहले ही वह महाराष्ट्र से हिसार ट्रांसफर हुए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है सैनिक को हृदयाघात हुआ है। कुछ दिन पहले हिसार में ज्वाइनिंग दी थी। इस बीच अचानक उनके निधन की सूचना से परिवार सदमे में है। परिवार के सदस्य खुश थे कि वह अब घर से नजदीक आ गए हैं। लेकिन अचानक निधन की सूचना ने परिवार को तोड़ दिया है।

    दो बहनों के इकलौते भाई थे इंद्र सिंह

    इंद्र सिंह की उम्र 37 साल की थी, उनकी एक बेटी भी है और दो बहने हैं। उनके पिता तुलसी राम वन विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं और माता गृहणी हैं।

    पत्नी और बेटी रो-रोकर बेहाल

    पत्नी और बेटी का रो रोकर बुरा हाल है। मासूम के सिर से पिता का साा उठ गया है। वहीं पत्नी इस उम्र में विधवा हो गई। माता-पिता भी सदमे में हैं। बुजुर्ग माता पिता का इकलौता सहारा छिन गया है। इंद्र सिंह उनका इकलौता बेटा था।

    पार्थिव देह पहुंचते ही बिलख उठे स्वजन

    पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही शोक का माहौल व्याप्त हो गया। सैन्य सम्मान के साथ उनका विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में अंतिम दर्शन के लिए एकत्रित हुए।

    गांव के सैनिक बेटे की शहादत से हर कोई स्तब्ध है। सैनिक की अंतिम यात्रा में शामिल हर शख्स की आंख नम थी।

    यह भी पढ़ें: Himachal: रील के लिए स्टंटबाजी ने ली 22 साल के अनिकेत की जान, मां-बाप सदमे में; मंडी में हाईवे पर चलता है मौत का खेल

    यह भी पढ़ें: Himachal: शिमला में 5 साल के बच्चे को बचाने के लिए खूंखार तेंदुए से भिड़ गया पिता, जबड़े से छीन लाया जिगर का टुकड़ा