Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल्लू में बिजली महादेव मंदिर के पास पहाड़ी पर गिरी बिजली, 12 साल बाद होती है घटना; बेहद रोचक है मान्यता व कहानी

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 06:32 PM (IST)

    Kullu Bijli Mahadev Temple हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बिजली महादेव मंदिर के पास पहाड़ी पर आसमानी बिजली गिरी। माना जाता है कि हर 12 साल में शिवलिंग पर बिजली गिरती है जिसे पुजारी मक्खन से जोड़ते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि भगवान शिव विनाशकारी संकटों को अपने ऊपर ले लेते हैं।

    Hero Image
    कुल्लू में बिजली महादेव मंदिर की पहाड़ी पर बिजली गिरने से लगी आग व मंदिर।

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। Kullu Bijli Mahadev Temple, हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में बिजली महादेव मंदिर के समीप पहाड़ी पर एक बार फिर आसमानी बिजली गिरी है। बिजली महादेव मंदिर में हर 12 साल में शिवलिंग पर आसमानी बिजली गिरती है, जिससे शिवलिंग खंडित हो जाता है। बाद में मंदिर के पुजारी मक्खन से खंडित शिवलिंग को फिर से जोड़ते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनाशकारी संकट अपने ऊपर ले लेते हैं भगवान शिव

    स्थानीय लोगों का मानना है कि भगवान शिव इस क्षेत्र पर आने वाले किसी भी विनाशकारी संकट को अपने ऊपर ले लेते हैं। अभी कुछ समय पूर्व यहां पर महादेव के मंदिर में बिजली गिरी थी, जिससे शिवलिंग खंडित हो गया था।

    मंदिर से कुछ दूरी पर गिरी बिजली, लग गई आग

    रविवार को मंदिर से कुछ दूरी पर बिजली गिरी है। यह घटना रविवार सुबह करीब आठ बजे पेश आई। जब भारी गर्जना और बारिश के बीच मंदिर के पास स्थित डूजूं गांव के पीछे की पहाड़ी पर बिजली गिरी। इसकी तेज आवाज काफी दूर-दूर तक सुनाई दी। जैसे ही बिजली गिरी तो वहां पर आग लग गई। काफी बड़े घेरे में आग लगी है।

    पास में घास काट रही थीं तीन महिलाएं, नहीं आई आंच

    जहां पर बिजली गिरी उस स्थान से कुछ दूरी पर दो से तीन महिलाएं घास काट रही थी। जैसे ही आसमान से बिजली गिरी तो वह महिलाएं डर गईं। लेकिन गनीमत रही कि इन महिलाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

    लोग मान रहे दैवीय शक्ति व चमत्कार

    इस घटना के बाद स्थानीय लोग इसे एक दैवीय शक्ति मान रहे हैं और क्षेत्र की सुख-शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। लाेगाें का कहना है कि यह बिजली महादेव का ही चमत्कार है। उन्हाेंने इस भयंकर बिजली को पहाड़ पर गिराकर हम सब गांव वालों की रक्षा की है। वह हमेशा हमारी रक्षा करते हैं।

    यह भी पढ़ें- कुल्लू दशहरा में एक ऐसे देवता जो हर बार पहुंचते हैं पुलिस थाने, बेहद रोचक है इसके पीछे की कहानी

    यह भी पढ़ें- कुल्लू दशहरा: रघुनाथ जी का शिविर आकर्षण का केंद्र, देव समागम में किस तरह से होती है पूजा, क्या रहती है दिनचर्या?