Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल्लू दुष्कर्म मामला: एसडीएम सहित तीन आरोपितों की बढ़ी मुश्किल, पुलिस ने न्यायालय में चालान किया दायर

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Wed, 17 Dec 2025 12:53 PM (IST)

    कुल्लू दुष्कर्म मामले में, एसडीएम विकास शुक्ला और तीन अन्य आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय में चालान दायर कर दिया है। यह कार्रवाई कुल्लू की एक महि ...और पढ़ें

    Hero Image

    कुल्लू दुष्कर्म मामले में पुलिस ने चालान दायर कर दिया है। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, मंडी। कुल्लू के एसडीएम रहे एचएएस अधिकारी विकास शुक्ला और तीन अन्य आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने न्यायालय में चालान दायर कर दिया है। यह कार्रवाई कुल्लू की एक महिला की शिकायत के आधार पर की गई है, जिसमें उसने गंभीर आरोप लगाए थे। 

    महिला ने विकास शुक्ला और दो अन्य आरोपितों पर दुष्कर्म, पिटाई, दुष्कर्म का प्रयास करने तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महिला पर पीड़िता का मोबाइल छीनने का भी आरोप

    एक महिला आरोपित पर पीड़िता का मोबाइल फोन छीनने का आरोप है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना कुल्लू में चारों आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। 

    मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता व आरोपितों के बयान दर्ज किए थे। जांच के दौरान जुटाए गए साक्ष्यों और बयानों के आधार पर पुलिस ने चालान तैयार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

    फोरेंसिक रिपोर्ट आना बाकी

    मामले में पीड़िता और आरोपितों के मोबाइल फोन सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट अभी आनी है। फोरेंसिक रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अनुपूरक चालान भी न्यायालय में दायर किया जाएगा। इस मामले में आरोपितों को पहले ही जिला एवं सत्र न्यायालय कुल्लू से जमानत मिल चुकी है।

     

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में 5000 शिक्षकों का एक साथ होगा ट्रांसफर, क्यों हो रहा बड़े स्तर पर बदलाव; विभाग के प्रस्ताव में क्या? 

    यह भी पढ़ें: CM सुक्खू ने मनरेगा का नाम बदलने पर घेरी केंद्र सरकार, बोले- यह हिमाचल के लिए होगी दुखदायी बात