Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: मणिकर्ण में गैस लीक होने से भड़की आग, दो महीने के मासूम सहित 5 लोग झुलसे

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 01:08 PM (IST)

    Kullu Fire Incident हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकर्ण घाटी के जल्लुग्रा गांव में आग लगने से एक नेपाली परिवार के पांच सदस्य झुलस गए जिनमें एक दो महीने का बच्चा भी शामिल है। सिलेंडर लीक होने से गैस ने आग पकड़ ली। घायलों को कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    मणिकर्ण में हुए अग्निकांड में घायल हुए बच्चे का उपचार करते डाॅक्टर। जागरण

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बरसात की आपदा के बीच आग की बड़ी घटना हुई है। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के जल्लुग्रा गांव में सुबह करीब पांच बजे आग लगने से एक परिवार के पांच लोग झुलस गए। जिनका कल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में दो माह का मासूम भी झुलस गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। जानकारी के मुताबिक जल्लुग्रा में एग्रीकल्चर सर्विस सोसायटी के किराये के एक कमरे में नेपाली परिवार के पांच सदस्य रहते थे।

    अचानक सिलेंडर लीक होने से गैस ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि परिवार के किसी भी सदस्य को संभलने का मौका नहीं मिला। 

    दो माह का मासूम भी झुलसा

    इस कमरे में नेपाली विकास वोहरा बहादुर उनकी पत्नी कमला वोहरा अपने तीन बच्चों 10 वर्षीय मनीषा, छह वर्षीय जानिशा तथा दो माह का नवजात शिशु महेश रहते हैं। इस घटना में नेपाली मूल के पति, पत्नी और तीनों बच्चे झुलसकर घायल हो गए।

    कुल्लू अस्पताल में उपचाराधीन पांचों घायल

    आसपास के लोग तुरंत एकत्र हुए और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को कमरे से बाहर निकाल लिया था। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया। जिनका कल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Himachal: विमल नेगी मौत मामले में ASI पंकज गिरफ्तार, आखिर किसके कहने पर की थी सुबूतों से छेड़छाड़? पत्नी ने भी दी प्रतिक्रिया

    जरी पुलिस चौकी की टीम कर रही जांच

    पुलिस अधीक्षक कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि जरी पुलिस चौकी में इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल हाई कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक चंबा को व्यक्तिगत हलफनामा दायर करने के दिए आदेश, थाने में पिटाई का मामला