Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल: सरकारी कार्यालय में पहुंचे विधायक, सवा 10 बजे तक भी नहीं था कोई कर्मचारी, बोले- यह है व्यवस्था परिवर्तन?

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Tue, 25 Nov 2025 11:29 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में एक सरकारी कार्यालय सुबह 10:15 बजे तक खाली पाया गया, जहाँ कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं था। लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने इस स्थिति पर नाराजगी जताई और इसे 'व्यवस्था परिवर्तन' का उदाहरण बताया। उन्होंने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे सरकारी कामकाज पर सवाल उठ रहे हैं।

    Hero Image

    लारजी में जलशक्ति विभाग के कार्यालय में पहुंचे विधायक सुरेंद्र शौरी।

    दविंद्र ठाकुर, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी ने मंगलवार सुबह 10 बजे सरकारी कार्यालय में जा पहुंचे। लेकिन 10 बजने के बाद भी कोई भी कर्मचारी व अधिकारी मौके पर नहीं था। विधायक ने लारजी जलशक्ति विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्यालय में अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता सहित अन्य कर्मचारी, जिसमें जेओ आईटी, क्लर्क भी समय पर नहीं पहुंचे थे।

    विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग में कार्यालय होने के बावजूद यहां के हालात ऐसे हैं। उन्होंने कहा कि वह धर्मशाला जा रहे थे, इसी दौरान जलशक्ति विभाग के कार्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंचे। लेकिन यहां पर बड़े अधिकारी सहित कोई भी समय पर नहीं पहुंचा था। 

    एसडीएम व डीएफओ भी मिले थे 11 बजे के बाद

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के व्यवस्था परिवर्तन में इस प्रकार की व्यवस्था है। जहां पर पूछताछ करने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे पहले भी बंजार के रास्ते में एसडीएम, डीएफओ, अधिशासी अभियंता 11 बजे मिले हैं, जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब कार्यालय में जाकर औचक निरीक्षण करने पर पता चल रहा है कि अधिकारी समय पर पहुंचते ही नहीं हैं।

    सवा दस बजे तक खाली था कार्यालय

    हैरानी की बात है कि जहां पर अधिकारी कर्मचारियों को सुबह 10 बजे से पहले कार्यालय में पहुंचना चाहिए था, वहां पर 10 बजकर 15 मिनट तक कार्यालय खाली पड़े थे। ऐसे में आम लोगों के कार्य किस प्रकार होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के नेता इन अधिकारियों से कार्य नहीं करवा पा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: सर्दी में क्यों रहता है हर्ट अटैक का ज्यादा खतरा, रूटीन में व्यायाम सहित ये सावधानियां बरतकर रख सकते हैं दिल को स्वस्थ

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में स्कूल प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति के लिए सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 805 पद भरे जाएंगे