Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manali Highway: बाढ़ से तबाह कुल्लू-मनाली हाईवे बहाली के करीब पहुंचा, जानिए कब शुरू होगी वाहनों की आवाजाही

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 02:56 PM (IST)

    cएनएचएआई कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने के करीब है बिंदु ढांक के पास सड़क बहाली का काम तेज़ी से चल रहा है। चार दिनों में राजमार्ग खुलने की उम्मीद है जिससे पर्यटन कारोबारियों को राहत मिलेगी जो मंदी से जूझ रहे हैं। विधायक भुवनेश्वर गौड ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत कार्यों का जायजा लिया।

    Hero Image
    मनाली हाईवे की बहाली का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

    जागरण संवाददाता, मनाली। Manali Highway, एनएचएआई कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग की बहाली के करीब पहुंच गया है। बिंदु ढांक के पास सड़क बहाली युद्धस्तर पर जारी है। चार दिन के भीतर सड़क बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है। एनएचएआई दोनों ओर से सड़क बहाली में जुटा हुआ है। मनाली हाईवे बंद होने से पर्यटन कारोबार बुरी तरह से प्रभावित है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिंदु ढांक के पास सड़क के बहाल होते ही कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे में वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इन दिनों वाहनों की आवाजाही वामतट मार्ग से हो रही है। शनिवार को भी हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में जाम लगा, लेकिन पुलिस द्वारा सड़क किनारे खड़े वाहनों की कार्रवाई करने की बाद जाम की समस्या कम हुई है।

    जून से मंदी की मार झेल रहे पर्यटन कारोबारी

    दूसरी ओर जून से मंदी की मार झेल रहे मनाली के पर्यटन कारोबारियों की नजरें कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग की बहाली पर टिकी हुई हैं। पर्यटन कारोबारी सुरेश व प्रीतम ने बताया कि नेशनल हाईवे की बहाली के बाद पर्यटन कारोबार गति पकड़ेगा।

    विधायक ने सुनी बाढ़ प्रभावितों की समस्याएं

    विधायक भुवनेश्वर गौड ने आज बाढ़ प्रभावितों की समस्याएं सुनी। उन्होंने शेगली व कशेरी गांव में पिछले दिनों भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। भूस्खलन के कारण कशेरी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: सितंबर में भी सितम ढहा रही बरसात, 3 NH सहित 647 सड़कें बंद, धर्मशाला में रिकॉर्ड भारी बारिश

    विभाग के द्वारा सड़क बहाली का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इससे पहले उन्होंने फोजल, रूगा, धारा, सलिंगचा व फ्लाईन में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस मुश्किल की घड़ी में वह हर कदम पर अपने मनाली विधानसभा परिवार के साथ खड़े हैं। प्रदेश सरकार के सहयोग से प्रभावित क्षेत्रों में राहत के कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: चंबा-पठानकोट NH धंसा, हाईवे पर चल रहे तीन वाहन लिंक रोड पर जा गिरे, VIDEO