Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kullu Bomb Threat: कुल्लू को 24 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर पुलिस; कॉलेज बंद

    Updated: Fri, 02 May 2025 05:42 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पुलिस और अन्य अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है। उपायुक्त कार्यालय को ईमेल के माध्यम से धमकी मिली जिसके बाद कुल्लू महाविद्यालय में छुट्टी घोषित कर दी गई है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हिमाचल में फिर बम से उड़ाने की धमकी, जांच करती पुलिस।

    जागरण संवाददाता, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के माध्यम से यह धमकी मिली है। इस धमकी को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पुलिस सहित सभी अधिकारियों को सतर्क कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश उपायुक्त कार्यालय और अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार जिला कुल्लू में 24 घंटे के भीतर सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों सहित विभिन्न स्थानों को निशाना बनाकर बम विस्फोट की धमकी दी गई है।

    रात को ही आ गई थी मेल

    बता दें कि मंडी, चंबा, हमीरपुर के बाद कुल्लू में उपायुक्त को बम से उड़ाने की मेल आई है। इसमें कुल्लू जिला में कहीं पर भी घटना घटित हो सकती है। एहतियात के तौर पर कुल्लू महाविधालय में छुट्टी दे दी है। उपायुक्त कार्यालय में कर्मचारी सभी बाहर निकले हैं। मेल रात को आ चुकी थी, लेकिन सर्वर बंद हो गया था।

    उपायुक्त की निजी सचिव के मुताबिक मेल करीब दो बजे खुली है। इसके बाद मेल को एसपी और उपायुक्त को बताया गया है। मौके पर एहतियात के तौर पर साइबर सेल की टीम मेल की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: चमियाणा और टांडा मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, CM सुक्खू का एलान

    comedy show banner
    comedy show banner