Himachal News: चमियाणा और टांडा मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, CM सुक्खू का एलान
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की है कि अटल सुपर स्पेशिलिटी संस्थान अस्पताल चमियाणा और डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में जल्द ही रोबोटिक सर्जरी शुरू की जाएगी। इसके अलावा चमियाणा और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में अत्याधुनिक एमआरआई मशीनें भी लगाई जाएंगी।

जागरण संवाददाता, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अटल सुपर स्पेशिलिटी संस्थान अस्पताल चमियाणा और डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में जल्द रोबोटिक सर्जरी आरंभ करेंगे।
चमियाणा और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में अत्याधुनिक एमआरआइ मशीनें लगाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने वीरवार को अटल सुपर स्पेशिलिटी संस्थान चमियाणा में आंतरिक रोग विभाग आरंभ किया। यहां यूरोलाजी, गेस्ट्रोएंट्रोलाजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग आरंभ हुए। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी उपस्थित रहे।
23 करोड़ रुपये होंगे स्वीकृत
मुख्यमंत्री ने कहा, चमियाणा सुपर स्पेशिलिटी संस्थान को छह माह में पूरी तरह आरंभ कर देंगे। केंद्र सरकार एक बार पैसा देती है और अब अपने ही संसाधनों से इसे चलाना पड़ रहा है। इसके निर्माण के लिए 23 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इस अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
जातिवार गणना स्वागत योग्य, राहुल भी उठा रहे थे मांग : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के देश में जातिवार गणना के निर्णय का स्वागत कर कहा कि राहुल गांधी लंबे समय से यह मांग उठा रहे थे। जातिवार गणना का मकसद जातियों में विभाजन नहीं है, किसी जाति के साथ जो अन्याय हो रहा है या आजादी के 75 साल बाद भी जिन्हें अधिकार नहीं मिला है, उनको अधिकार दिलवाना है।
उन्होंने कहा, राहुल गांधी न्याय प्रिय नेता हैं और देश के सभी वर्गों का उत्थान चाहते हैं। जयराम देशभक्ति की बात कर रहे हैं जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ तो वह नाचने में मस्त थे, जबकि ऐसे समय में सभी कार्यक्रम रद होने चाहिए थे। उन्होंने सरकार की तरफ से अपने सभी कार्यक्रम रद किए थे।
आतंकवाद के साथ लड़ाई में विपक्ष केंद्र सरकार के साथ खड़ा है। पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने जातिवार गणना पर कहा कि राहुल गांधी जब इसकी पैरवी कर रहे थे तो भाजपा नेता इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन देर आए दुरुस्त आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।