Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मनाली के बड़ग्रां नाले में बादल फटा, आधी रात को घरों में पानी घुसने पर लोगों ने भागकर बचाई जान

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Aug 2019 10:33 AM (IST)

    Cloud bust at Badgran Nala मनाली उपमंडल के बड़ग्रा नाले में बादल फटने से आई बाढ़ ने पतलीकूहल में अफरा-तफरी मचा दी। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    मनाली के बड़ग्रां नाले में बादल फटा, आधी रात को घरों में पानी घुसने पर लोगों ने भागकर बचाई जान

    पतलीकूहल, जेएनएन। मनाली उपमंडल के बड़ग्रा नाले में बादल फटने से आई बाढ़ ने पतलीकूहल में अफरा-तफरी मचा दी। बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया। पतलीकूहल ट्राउट फार्म को भी नुकसान पहुंचा है। बड़ग्रा नाले में बादल फटने से जब रात को बाढ़ आई तो लोग अपने घरों में सो रहे थे। अचानक पानी घरों में घुसता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत घरों से भागकर जान बचाई। साथ ही एक-दूसरे को बाढ़ की सूचना दी। सभी लोग घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर चले गए। आधी रात को पतलीकूहल बाजार भी खाली कर दिया गया। यहां स्थित ट्राउट फॉर्म में भी पानी घुस गया। पतलीकूहल निवासी तोत राम का ट्राउट फार्म भी क्षतिग्रस्‍त हो गया।

    पतलीकूहल के लोगों में बाढ़ का डर बैठ गया है। पिछले साल भी इसी नाले में बाढ़ आई थी, जिससे पतलीकूहल के लोगों के सभी घरों में पानी घुस गया था और बाढ़ ने पतलीकूहल पुल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। एसडीएम मनाली अमित गुलेरिया ने बताया बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसा है। बाढ़ से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप