राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पतलीकूहल में 26 सितंबर को कैंपस ड्राइव का आयोजन
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पतलीकूहल में 26 सितंबर को सोनालिका ट्रैक्टर लिमिटेड द्वारा कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। यह ड्राइव इलेक्ट्रीशियन फिटर जैसे विभिन्न ट्रेडों के 18 से 28 वर्ष के पुरुष उम्मीदवारों के लिए है। चयन साक्षात्कार और मूल्यांकन के माध्यम से होगा। प्रधानाचार्य ने युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया है जो उनके करियर को नई दिशा देगा।

संवाद सहयोगी, पतलीकूहल (कुल्लू)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पतलीकूहल में युवाओं के लिए 26 सितंबर को विशेष कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का नेतृत्व सोनालिका (इंटरनेशनल) ट्रेक्टर लिमिटेड कंपनी होशियारपुर, पंजाब प्लांट के लिए कर रही है।
कैंपस ड्राइव में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, वायरमैन, मैकेनिक इलेक्ट्रानिक्स, वेल्डर जैसे विभिन्न ट्रेडों के 18 से 28 वर्ष आयु वाले पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकेंगे। चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार एवं मूल्यांकन शामिल होगा।
प्रधानाचार्य अर्पित आनंद ने बताया कि यह अवसर उम्मीदवारों को आन-द-जाब ट्रेनिंग तथा करियर विकास के बेहतरीन मौके प्रदान करेगा। उन्होंने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वह 26 सितंबर को फोटो एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ संस्थान पहुंचें। यह रोजगार महत्वपूर्ण बनेगा और युवाओं के भविष्य के लिए नए दरवाजे खोलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।