Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manali Flood: ब्यास नदी की बाढ़ में बह गया मनाली का शेर-ए-पंजाब रेस्टोरेंट, एंट्री प्वाइंट ही बचा बाकी, VIDEO

    Manali Flood भारी बारिश के कारण कुल्लू-मनाली में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। मनाली में मशहूर शेर ए पंजाब रेस्टोरेंट ब्यास नदी में बह गया। कुल्लू से मनाली का संपर्क टूट गया है क्योंकि बिंदु ढांक में सड़क का नामोनिशान मिट गया है। बाहंग और रामशिला गांवों को खाली करा लिया गया है।

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:25 PM (IST)
    Hero Image
    मनाली में ब्यास नदी में आई बाढ़ में बहा रेस्टोरेंट। जागरण

    जागरण टीम, मनाली। Manali Flood, हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा से कुल्लू व मनाली में भारी नुकसान हुआ है। पर्यटन नगरी मनाली में मशहूर शेर ए पंजाब रेस्टोरेंट भी ब्यास नदी में आई बाढ़ में बह गया। रेस्टोरेंट का पूरा भवन बाढ़ में बह गया व आगे का एंट्री प्वाइंट ही बाकी बचा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनाली का यह रेस्टोरेंट काफी मशहूर था। हर साल मनाली आने वाले हजारों पर्यटक इस रेस्टोरेंट के खाने का स्वाद चखकर ही जाते थे। लेकिन आपदा की मार में यह बह गया है।

    लगातार हो रही वर्षा से ब्यास नदी में आई बाढ़ से ओल्ड मनाली का एक पुल भी बह गया। मनाली में ब्यास नदी के किनारे पर बने घर, दुकानें, ढाबे व रेस्तरां को नुकसान हुआ है। बिंदु ढांक में सड़क का नामोनिशान मिट गया है। इस कारण कुल्लू से मनाली का संपर्क भी कट गया है।

    2023 की बाढ़ में तबाह हुए आलू ग्राउंड को फिर नुकसान पहुंचा है। बाहंग और रामशिला गांवों को खाली करवा दिया गया है। कुल्लू के अखाड़ा बाजार में दो घर, ओल्ड मनाली में तीन ढाबे व तीन घर, रामशिला में तीन घर, बाहंग में दो रेस्तरां और चार दुकानें बह गई हैं। दो रेस्तरां, तीन दुकानें, एक घर, 10 शेड क्षतिग्रस्त हुए हैं। कुछ शेड, एक मकान सोलंगनाला में बह गया है।

    टोल प्लाजा भी जलमग्न

    कुल्लू में ब्यास का पानी डोहलू टोल प्लाजा तक पहुंच गया। कुल्लू और मनाली के बीच सड़क जगह-जगह ब्यास नदी में समा गई है। मनाली में बैली ब्रिज के साथ वामतट और ओल्ड मनाली को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है। कुल्लू से रायसन सड़क भी बाधित हो गई। रायसन में शिरढ रेस्तरां को भी नुकसान पहुंचा है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Flood: ब्यास की बाढ़ में 6 जगह फोरलेन का नामोनिशान मिटा, सैकड़ों लोग फंसे; कब खुलेगा मनाली हाईवे?

    खाली करवा दिए घर

    जिला प्रशासन ने भूतनाथ पुल और अखाड़ा बाजार पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है। मोहल में भी ब्यास नदी का पानी एक रेस्तरां में घुस गया। प्रशासन ने नदी किनारे की बस्तियों को खाली करवा दिया। जिला मुख्यालय कुल्लू में भी हनुमानी बाग, लंकाबेकर की बस्तियों में पानी घुस गया।

    यह भी पढ़ें- Himachal Flood: मंडी-कुल्लू हाईवे पर तीन दिन से फंसे वाहन, फल-सब्जियां ट्रकों में ही खराब होने के कगार पर