Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंतजार हुआ खत्म, 30 जून से लेकर 10 जुलाई तक होगी अग्निवीर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा; पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 04:10 PM (IST)

    सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक ने घोषणा की है कि अग्निवीर की ऑनलाइन परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक होगी। उम्मीदवारों को स्पष्ट एडमिट कार्ड और सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं और रोल नंबर पेमेंट रसीद पर मिलेगा।

    Hero Image
    30 जून से 10 जुलाई तक होगी अग्निवीर आनलाइन परीक्षा भर्ती

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। निदेशक, आर्मी रिकूटिंग अधिकारी मंडी द्वारा बताया गया है कि अग्निवीर की ऑनलाइन परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।

    सभी अभ्यार्थियों से आग्रह है कि वे अपने दिए हुए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाला एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर जाएं।

    परीक्षा केंद्र का नाम और परीक्षा का समय अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड में दिया हुआ होता है। सभी अभ्यर्थी साइट से अपनी यूजर आइडी द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    उन्होंने बताया कि रोल नंबर पेमेंट रिसीप्ट में लिखा हुआ होता है जो कि हम वेब साइट पेज पर हिस्ट्री ऑफ एप्लीकेशन में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए अपने सभी मूल दस्तावेज फोटोकॉपी के साथ लेकर जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें