Manali Tourism: हिमपात से बढ़ा पर्यटन कारोबार, बर्फ की सफेद चादर से ढके पहाड़; सैलानियों के चेहरे पर आई चमक
Manali Snowfall News हिमाचल प्रदेश में हिमपात होने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। बर्फ की सफेद चादर से ढके पाहड़ों ने वादियों की चमक बढ़ा दी है। पर्यटकों ने सुबह सोलंगनाला पहुंचकर बर्फ का आनंद लिया। हालांकि अटल टनल अभी पर्यटकों के लिए बहाल नहीं हुई है लेकिन सोलंगनाला सहित अंजनी महादेव व फातरु में पर्यटकों ने बर्फ के दीदार किए।
जागरण संवाददाता, मनाली। सैलानियों व पर्यटन कारोबारियों को हिमपात सौगात लेकर आया है। पर्यटन कारोबारियों सहित किसानों बागवानों के लिए भी फरवरी मार्च का हिमपात संजीवनी दे गया है।
इन दिनों मनाली आने वाले पर्यटकों पर मौसम मेहरबान हो गया है। हालांकि, मनाली में हिमपात नहीं हुआ, लेकिन सोलंगनाला, अंजनी महादेव, फातरु, हामटा, कोठी व गुलाबा सहित लाहुल के पर्यटन स्थलों में हिमपात ने पर्यटकों की खुशी को दोगुना कर दिया है।
ताजा हिमपात होने के बाद खिली धूप
ताजा हिमापत होने के बाद रविवार को धूप खिली। पर्यटकों ने सुबह सोलंगनाला पहुंचकर बर्फ का आनंद लिया। हालांकि अटल टनल अभी पर्यटकों के लिए बहाल नहीं हुई है लेकिन सोलंगनाला सहित अंजनी महादेव व फातरु में पर्यटकों ने बर्फ के दीदार किए। फरवरी व मार्च में हुए भारी हिमपात से अप्रैल में शीत मरुस्थल लाहौल घाटी में तो मई जून में रोहतांग, बरलाचा व शिंकुला में पर्यटक बर्फ के दीदार कर सकेंगे।
इन दर्रों में बिछी बर्फ की मोटी चादर
रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रों में आठ से दस फीट बर्फ की मोटी चादर बिछी है। सोलंग के पर्यटन व्यवसायी रूपु, गोकल व सुरेंद्र का कहना है कि साहसिक गतिविधियां शुरू होने से उनका कारोबार भी चल हुआ है।
यह भी पढ़ें: Kullu Snowfall News: 45 दिन बाद भी औट-लुहरी-सैंज NH पड़ा बंद, हिमपात होने से नहीं दौड़ रही बसें; बहाली में दिक्कत
घुड़सवारी करवा रहे स्थानीय व्यवसायी मान चंद व पन्ना लाल ने बताया कि अंजनी महादेव में झरने का गिर रहा पानी शिवलिग में तबदील हो गया है। इन दिनों शिवलिग का आकार 20 फीट ऊंचा हो गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को भारी संख्या में पर्यटक घुड़सवारी का आनंद लेते हुए अंजनी महादेव पहुंचे।
सोलंग की वादियों में आया निखार
पैराग्लाइडिंग से जुड़े साहसिक व्यवसायी डोला राम व शिव ने बताया कि सोलंग की वादियों में हिमपात होने से निखार आ गया है। रोपवे का आनंद उठाते हुए सैलानी फातरू की वादियों का दीदार कर रहे हैं। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मौसम साफ रहा तो दो तीन के भीतर अटल टनल सैलानियों के लिए बहाल कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।