Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Cloud Burst: दारचा शिंकुला मार्ग पर बादल फटा, तेज बहाव से टूटे दो पुल; मनाली से जंस्‍कार का कटा संपर्क

    Updated: Sat, 03 Aug 2024 12:45 PM (IST)

    Himachal Cloud Burst हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटा जारी है। शनिवार को दारचा शिंकुला मार्ग पर बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। तेज बहाव से दो पुल टूट गए। इस वजह से मनाली से जंस्‍कार जाने का रास्‍त भी बंद हो गया। प्रशासन ने लोगों से सफर न करने की अपील भी की है। वहीं रखरखाव कार्य को पूरा होने में दो से तीन दिन का समय लगेगा।

    Hero Image
    Himachal Cloud Burst: केलंग में बादल फटने से भारी नुकसान

    जागरण संवाददाता, केलंग। Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिला में शिंकुला मार्ग पर बादल फटने से बीआरओ के दो पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

    बादल फटने से आई बाढ़ ने दारचा शिंकुला मार्ग पर दारचा से लगभग 16 किमी दूर स्थित पुराने और नए दोनों पुलों को नुकसान पहुंचाया है। इसके चलते सड़क यातायात के लिए बंद है। इन पुलों के क्षतिग्रस्त होने से जंस्कार घाटी का मनाली से सम्पर्क कट गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनाली से जंस्‍कार जाने वाले वाहनों को रोका

    जंस्कार से आने वाले वाहनों को जंस्कार घाटी में जबकि मनाली से जंस्कार जाने वाले वाहनों को दारचा में रोक दिया है। सीमा सड़क संगठन (BRO) 108 आरसीसी का कहना है कि रखरखाव कार्य को पूरा होने में दो से तीन दिन का समय लगेगा।

    सड़क बहाली के कार्य में जुटा बीआरओ

    जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, लाहौल और स्पीति ने पर्यटकों व राहगीरों को सलाह देते हुए कहा कि दारचा से शिंकुला सड़क का उपयोग तब तक न करें जब तक कि इसे उपयोग के लिए सुरक्षित घोषित न कर दिया जाए। किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने यात्रा मार्गों की तदनुसार योजना बनाएं।

    यह भी पढ़ें: Himachal Disaster: डैम में फंसे युवाओं के लिए देवदूत बने छापे राम, नदी किनारे घर खाली कराकर बचाईं कई जानें

    उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि हालात पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सड़क बहाली का इंतजार करें। बीआरओ सड़क बहाली के कार्य में जुट गया है।