धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाएंगे World Cup के पांच मैच, तीन पिच होंगी तैयार; टिकट की ऑनलाइन बिक्री भी शुरू
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अक्टूबर में होने वाले वनडे विश्व कप के पांच मैच तीन सेंट्रल पिच पर होंगे। इसके अलावा अभ्यास के लिए छह अतिरिक्त पिच बनाई जाएंगी। स्टेडियम की घास खराब होने के चलते अब ग्राउंड एवं आउटफील्ड का काम शुरू कर दिया है। स्टेडियम में होने वाले पांच मैचों में से तीन मैचों की टिकट आनलाइन बिकना शुरू हो गई हैं।
धर्मशाला, जागरण संवाददाता: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अक्टूबर में होने वाले वनडे विश्व कप के सभी पांच मैच तीन सेंट्रल पिच पर होंगे। हालांकि ग्राउंड में अन्य पिच भी हैं, लेकिन विश्व कप के लिए तीन पिच तैयार की जाएंगी। इसके अलावा अभ्यास के लिए छह अतिरिक्त पिच बनाई जाएंगी।
स्टेडियम की घास खराब होने के चलते अब ग्राउंड एवं आउटफील्ड का काम शुरू कर दिया है और राइ ग्रास का बीज डाला जा रहा है। सितंबर के पहले सप्ताह से पिच तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। मैचों के दौरान इन तीन पिच को बारी-बारी से उपयोग में लाया जाएगा। ये पिच एकदिवसीय फार्मेट के हिसाब से तैयार होंगी, ताकि 100 ओवर अच्छी तरह से खेले जा सकें।
दूसरी ओर, एचपीसीए (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) प्रशासन ने स्टेडियम की लाइट भी बदल दी है। ग्राउंड में रोशनी के लिए लगाए गए चार पोल और अभ्यास क्षेत्र समेत अन्य स्थानों पर लगभग 500 एलईडी लाइट लगाई गई हैं। इन 500 लाइट में प्रति पोल 96 लाइट लगाई गई हैं। शेष लाइट अभ्यास क्षेत्र में लगी हैं।
इन मैचों के लिए बिक रहीं टिकटें
स्टेडियम में होने वाले पांच मैचों में से तीन मैचों की टिकट आनलाइन बिकना शुरू हो गई हैं। इसमें सात अक्टूबर को बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान व 10 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मैच के लिए अभी 1000 और 1250 रुपये वाली टिकटें बिक रहीं हैं। इसके अलावा 17 अक्टूबर को होने वाले दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स मैच के लिए 1000, 1250 और 2500 रुपये वाली टिकटें भी बुक की जा सकती हैं। इस मैच के लिए अभी सिर्फ वीआइपी स्टैंड की टिकट बिक्री ही बंद रखी है।
इनका कहना है
विश्व कप के मैचों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पूरे स्टेडियम परिसर में मरम्मत व साज सज्जा का कार्य चल रहा है। समय रहते ग्राउंड और पिच मैच के लिए तैयार कर लिए जाएंगे। स्टेडियम में नई एलईडी लाइट लगा दी हैं। -अवनीश परमार, सचिव एचपीसीए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।