World Cup 2023: दो साल के बच्चों की भी खरीदनी पड़ेगी मैच की टिकट, ICC के नियम से क्रिकेट प्रशंसकों में नाराजगी
World Cup 2023 इस बार स्वजन के साथ आने वाले दो साल के बच्चे के लिए भी टिकट खरीदना होगा। बताया जा रहा है कि क्रिकेट विश्वकप के मैच देखने आने वालों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) ने नियमों के बदलाव किया है। इस बार दो साल या इससे अधिक आयु वाले बच्चों को बिना टिकट प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, धर्मशाला: विश्वकप के मैच देखने आने वाले दर्शकों को इस बार दो या दो साल से अधिक आयु के बच्चों की भी टिकट खरीदनी पड़ेगी। कहा जा रहा है कि एक दिवसीय विश्वकप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने नियमों में बदलाव किया है। वनडे विश्व कप के लिए आइसीसी के अटपटे नियम से क्रिकेट प्रशंसकों में नाराजगी है।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्थित स्टेडियम में इस बार विश्व कप के पांच मैच होंगे। इन मैचों के लिए शुक्रवार से टिकट बिकना शुरू हो गए हैं। इस बार स्वजन के साथ आने वाले दो साल के बच्चे के लिए भी टिकट खरीदना होगा।
बताया जा रहा है कि क्रिकेट विश्वकप के मैच देखने आने वालों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) ने नियमों के बदलाव किया है। इस बार दो साल या इससे अधिक आयु वाले बच्चों को बिना टिकट प्रवेश नहीं दिया
जाएगा।
दो साल या इससे अधिक आयु वाले बच्चों के लिए भी टिकट जरूरी होगा। हालांकि इस नए नियम को लेकर एचपीसीए (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) की ओर से यह सफाई दी गई है कि उचित व्यवस्था बनाए रखने और हर टिकट धारक को सीट मिले, इस दृष्टि से यह नियम बनाया गया है।
कुदरत का कहर! भूस्खलन से दो NH सहित 347 सड़कें बंद, अब तक 8468 करोड़ का नुकसान; 372 की मौत
दो साल के बच्चों की बस व ट्रेन में टिकट नहीं लगती है। चार से छह साल तक के बच्चों की आधी टिकट लगती है। ऐसे में विश्वकप के लिए आइसीसी के नए नियम हैरान करने वाले हैं।
CM सुक्खू बोले- ग्लेशियरों के पिघलने से बनने वाली अस्थायी झीलों की निरंतर निगरानी करने की आवश्यकता
पांच में से तीन मैचों की आनलाइन टिकट बुकिंग शुरू
बुक माई शो पर पांच में से तीन मैचों की आनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। स्टेडियम में सात अक्टूबर को बांग्लादेश बनाम अफ्गानिस्तान, 17 को दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड व 10 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मैच होंगे। तीनों मैचों के लिए एक हजार व 1250 रुपये की टिकटें बिक रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।