PM Modi Himachal Visit:...जब मंच से पीएम मोदी ने गुनगुनाया 'माए नी मेरिए चंबा कितनी दूर'
PM Modi Himachal Visit प्रधानमंत्री मोदी जहां भी जाते हैं वहां स्थानीय भाषा में बात कर लोगों को अपना प्रशंसक बना लेते हैं। आज चंबा के चौगान में न सिर्फ उन्होंने चंबियाली भाषा से अपने संबोधन का आगाज किया बल्कि चंबा के प्रसिद्ध एवं पारंपरिक गीत के बोल भी सुनाए।
चंबा, जागरण टीम। PM Modi Himachal Visit, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां भी जाते हैं वहां स्थानीय भाषा में बात कर लोगों को अपना प्रशंसक बना लेते हैं। आज चंबा के चौगान में न सिर्फ उन्होंने चंबियाली भाषा से अपने संबोधन का आगाज किया बल्कि चंबा के प्रसिद्ध एवं पारंपरिक गीत के बोल भी सुनाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंबा का प्रसिद्ध एवं पारंपरिक गीत 'माए नी मेरिए जम्मुएं दी राहे चंबा कितनी दूर' का भी जिक्र किया। कहा कि केरल की एक लड़की जिसे हिंदी भाषा भी उतनी नहीं आती, फिर भी इस गीत को इतने खूबसूरत सुर व लय में गाया कि हर कोई उसका दीवाना बन गया। उस लड़की द्वारा गाए गीत से आभास होता है कि चंबा का कितना महत्व है।
अब हिमाचल वाले हक नहीं मांगते, दिल्ली में हक जताते हैं और हमें आदेश देते हैं। जनता-जनार्दन के इस आदेश को मैं अपना सौभाग्य समझता हूं। pic.twitter.com/V2Kd8vNnYB
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2022
इस तरह किया चंबियाली में संबोधन का आगाज
'शिवरी महाराजरी इस पवित्र धरती, अपणे एक हजार साल में पुराणें रिवाजा ते विरासता जो दिखांदा चंबा। मैं अप्पू जो तुस्सा सबनियारे बिच आई करी अज बड़ा खुश है। मैं जय करदा।' चंबा में मंच संभालते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले चंबियाली भाषा में उपरोक्त लाइनें कहकर सबका मन जीत लिया। पीएम मोदी के मुंह से चंबियाली में कही इन चंद लाइनों को सुनकर चंबा चौगान जयकारों व सीटियों से गूंज उठा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जिलावासियों से देरी के लिए क्षमा भी मांगी। कहा कि, चंबा आने में विलंब जरूर हुआ, लेकिन आज मेरा सौभाग्य है कि मैं आपके बीच पहुंचा और आपके दर्शन व आशीर्वाद का सुअवसर मिला।
यह भी पढ़ें : PM Modi HP Visit: हिमाचल में चुनावी हुंकार भर गए मोदी, पूर्व की दिल्ली सरकारें निशाने पर, पढ़ें 10 बड़ी बातें
...जब चंबा चौगान में साथियों के साथ घूमता था : मोदी
उन्होंने कहा, दो दिन पहले मैं उज्जैन में महाकाल की नगरी में था। आज मैं मणिमहेश के सानिध्य में आया हूं। 30 मिनट के भाषण में मोदी का चंबा के उत्पादनों व पर्यटन स्थलों पर काफी फोकस रहा। चंबा रुमाल, चंबा थाल, चंबा चुख, चंबा चप्पल, चंबा का मधरा की तारीफ करते हुए कहा कि उनका दिल करता है कि विदेशी मेहमानों को यही पारंपरिक चीजें भेंट करूं। पर्यटन स्थल खजियार, डलहौजी के अलावा भगवान भोले नाथ की तपोस्थली पवित्र मणिमहेश, चौरासी मंदिर भरमौर सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों का जिक्र किया। वे दिन आज भी याद आते हैं, जब मैं चंबा चौगान में साथियों के साथ घूमा करता था। यहां टहलने का मजा ही कुछ और है। चंबा के मधरे का जायका ऐसा कि हर बार खाने को जी ललचाता है।
जनता ही हाईकमान
देवभूमि हिमाचल के आकांक्षी जिला चंबा में मिले स्नेह से भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश की जनता के आशीर्वाद से वह आज इस मुकाम पर हैं। जनता ही उनकी हाईकमान है। करवाचौथ के दिन बड़ी संख्या में माता व बहनें आशीर्वाद देने आई हैं, इससे बड़ा कोई सौभाग्य नहीं हो सकता है। मोदी ने वीरवार को चंबा के ऐतिहासिक चौगान में 800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 78.50 मेगावाट की दो पनविद्युत परियोजनाओं का नींव पत्थर रखने व हिमाचल के लिए 3200 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ करने के बाद रैली को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें : Thangi: चंबा में पीएम मोदी ने किया ठांगी का जिक्र, जानिए क्या है ठांगी और इसकी विशेषता
कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा इस पार्टी ने अपने समय में देश के दुर्गम व पिछड़े क्षेत्रों के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इन क्षेत्रों में विकास करना असंभव बताते रहे। दुर्गम क्षेत्रों में सुविधा देरी से पहुंचती थी। दिल्ली को चुनाव के समय इन क्षेत्रों के लोगों की याद आती थी। इससे चंबा सहित देश के अन्य दुर्गम जिले विकास की दौड़ में पिछड़ गए। पहले वाले दुर्गम क्षेत्रों में नल से जल पहुंचाने को भी असंभव बताते रहे।
शांता कुमार को दिल्ली में करने पड़ते थे आंदोलन
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल को पहले अपने अधिकार के लिए दिल्ली से गुहार लगानी पड़ती थी। फाइलें अटकाई जाती थीं। शांता कुमार को दिल्ली जाकर आंदोलन करना पड़ते थे। आज हिमाचल को दिल्ली से गुहार नहीं लगाना पड़ती है। दिल्ली बिना मांगे हिमाचल को उसका अधिकार दे रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व हिमाचल के अन्य नेता अब मांगते नहीं हैं, अपना हक जताते हैं।
धूमल ने लोगों के घरों में किया उजाला
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की विद्युत क्षमता के दोहन पर ध्यान नहीं दिया। प्रोजेक्ट लटकाए रखे। प्रेम कुमार धूमल सरकार के समय कई बड़े पनविद्युत प्रोजेक्ट बने। इससे लोगों के घरों में उजाला हुआ। एलईडी बल्ब दिए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।