Himachal News: कांगड़ा में तूफान ने मचाई तबाही, ट्रक पर गिरा बरगद का पेड़; चालक समेत दो की मौत
हिमाचल (Himachal News) के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में रविवार रात तूफान से बरगद का पेड़ गिरने से ट्रक में बैठे दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पह ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। हिमाचल (Himachal News) के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां के तहत आती खाबा पंचायत में बीते रविवार की रात आए तूफान से बरगद का पेड़ ट्रक पर गिर गया।
इससे ट्रक में बैठे दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान टेक चंद पुत्र दिवान चंद निवासी खाबा पंचायत जबकि संजीव कुमार पुत्र राजकुमार निवासी देहरा के रूप में हुई है।
ट्रक में दब गए दोनों
घटना रविवार रात 9:45 बजे की है। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रक खड़ा कर बैठे हुए थे कि इतना तेज तूफान आ गया और इससे साथ लगता बरगद का पेड़ ट्रक पर गिर गया। जिससे दोनों ही ट्रक में दब गए।
सूचना मिलने के बाद स्थानीय पंचायत के उपप्रधान मनोज कुमार ने सद्दू पंचायत के एंटी टेरेरिस्ट के जिला कांगड़ा के अध्यक्ष बलविंद्र सिंह बबलू को जानकारी दी। इसके बाद बबलू ने एसडीएम सहित पुलिस को सूचित किया।
दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेजा
सोमवार सुबह टीमें मृतकों के शवों को बाहर निकालने में जुट गई। पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने भी अपना सहयोग दिया। दोनों शवों को निकाल लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया गया है।
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया गया है। वहीं, एसडीएम नगरोटा बगवां मुनीश शर्मा ने भी मौके पर जाकर घटनास्थल का दौरा किया है।
यह भी पढ़ें- सावधान! हिमाचल के 5 जिलों में आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।