Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangra News: छह वर्षीय मासूम की सर्पदंश से मौत, पेटदर्द व उल्टी होने पर अस्पताल ले गए परिजन, परिवार को नहीं थी भनक

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 02:05 PM (IST)

    Himachal Pradesh Kangra News नगरोटा सूरियां में छह वर्षीय अवनी की सांप के काटने से दुखद मौत हो गई। बच्ची को पेट दर्द और उल्टी होने पर अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

    Hero Image
    जिला कांगड़ा के नगरोटा सूरियां में छह साल की बच्ची को सांप ने डस लिया। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सूत्र, नगरोटा सूरियां (कांगड़ा)। नगर पंचायत नगरोटा सूरियां के वार्ड पांच में छह वर्षीय मासूम अवनी की सांप के डसने से मौत हो गई है। मासूम के पिता राजेश मजदूरी करते हैं और उनकी चार बेटियां हैं। राजेश ने बताया कि गत रात अवनी को पेट दर्द हुआ। साथ ही उल्टी भी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डीएसपी वीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।

    मासूम के निधन पर पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर ने शोक जताया है। साथ ही पंचायत नगरोटा सूरियां की प्रधान रजनी महाजन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की सरकार से गुहार लगाई है।

    सर्पदंश की कैसे करें पहचान

    1. कटी हुई जगह पर दांतों के निशान, हल्का दर्द व चारों तरफ लाली।
    2. कटी हुई जगह पर त्वचा बहुत अधिक लचीली होना।
    3. बेहोशी, सांस लेने में तकलीफ, खून के धब्बे उभरना व पसीना आना।

    इन बातों का रखें ध्यान

    1. पीड़ित को सोने नहीं दें।
    2. जादू टोने या झाड़ फूंक पर ध्यान न दें, सीधे अस्पताल जाएं।
    3. पीड़ित को ज्यादा हिलाएं-डुलाएं नहीं।
    4. जख्म पर कोई कपड़ा जरूर बांधें।
    5. रक्त का बहाव नहीं रोकें।
    6. पीड़ित के तंग कपड़े व गहने उतार दें।
    7. बर्फ के टुकड़ों व विद्युत तरंगों का इस्तेमाल न करें।

    सावधानियां

    1. सोने के कमरे में अनाज का भंडारण न करें।
    2. घर में चूहों को न आने दें।
    3. खेतों में जूते पहनकर जाएं और रात को टार्च व डंडा लेकर ही घर से बाहर निकलें।

    जुलाई से अब तक सर्पदंश के मामले 

    • 15 जुलाई-: नगर परिषद ज्वालामुखी में पार्षद के पति की मौत
    • 31 जुलाई: कोटलू पंचायत में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत। 
    • 27 सितंबर : चौली पंचायत के गांव बसालग में व्यक्ति की मौत।

    यह भी पढ़ें- कुल्लू के पूर्व एसडीएम पर दुष्कर्म के साथ गर्भपात करवाने का भी केस, चार और संगीन धाराएं जोड़ी; पुलिस जांच पर सवाल

    यह भी पढ़ें- ऊना में सेंट्रल GST इंस्पेक्टर 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, विजिलेंस ने की कार्रवाई; मांगी थी बड़ी रकम