Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल से शीतकालीन अवकाश पर रहेंगे मेडिकल कॉलेज टांडा के ये डॉक्टर, 1 फरवरी तक रहेगी छुट्टी

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 11:26 AM (IST)

    टांडा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर 26 दिसंबर से एक फरवरी तक शीतकालीन अवकाश पर रहेंगे। फिजियोलाजी विभाग में स्टाफ की कमी के कारण डॉ. सपना भारद्वाज छुट्टी पर नहीं जाएंगी। पढ़िए इस दौरान कौन से डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे और कौन से नहीं। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सुनिश्चित करने को कहा है कि अवकाश के दौरान रोगियों के उपचार में किसी तरह की बाधा न आए।

    Hero Image
    विशेषज्ञ व शिक्षक एक फरवरी तक रहेंगे अवकाश पर (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, टांडा। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कांगड़ा स्थित टांडा के विशेषज्ञ, सीनियर रेजिडेंट व शिक्षक 26 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश पर जाएंगे। अगर आप टांडा मेडिकल कॉलेज से नियमित उपचार करवा रहे हैं तो कौन सा डॉक्टर उपलब्ध होगा, कौन सा नहीं यह जानना आपके लिए जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषज्ञ व शिक्षक एक फरवरी तक अवकाश पर रहेंगे, जबकि सीनियर रजिडेंट 24 फरवरी तक। फिजियोलाजी विभाग में स्टाफ की कमी की वजह से डॉ. सपना भारद्वाज छुट्टी पर नहीं जाएंगी।

    छुट्टी पर रहेंगे इन विभागों के विशेषज्ञ

    लगभग 107 विशेषज्ञ, सीनियर रजिडेंट व शिक्षक छुट्टी पर रहेंगे। इनमें हृदय रोग विभाग, किडनी रोग, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, गेस्ट्रोएंट्रोलाजी एंड हेप्टोलाजी, स्त्री रोग, शिशु रोग, मनोचिकित्सा, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, ईएनटी समेत अन्य सभी विभागों के विशेषज्ञ शामिल हैं।

    मेडिकल कॉलेज ने जारी की है अधिसूचना

    टांडा मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. मिलाप शर्मा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें सभी विभागाध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि अवकाश के दौरान रोगियों के उपचार में किसी तरह की बाधा न आए। विभाग का कोई भी कार्य न रुके।

    विभागाध्यक्ष यह भी सुनिश्चित करेंगे कि अगर किसी विभाग में परीक्षा शेड्यूल तय है तो उसमें कोई बदलाव नहीं होगा और न ही किसी अन्य को इस संबंध में चार्ज दिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Transfer News: नए साल से पहले हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 17 एएसपी और डीएसपी के तबादले

    ये विशेषज्ञ व शिक्षक रहेंगे अवकाश पर

    हृदय रोग विभाग

    डॉ. मुकुल भटनागर

    न्यूरोलॉजी

    डॉ. अमित भारद्वाज

    न्यूरोसर्जरी

    डॉ. अमित जोशी

    डॉ. मुकेश

    यूरोलॉजी विभाग

    डॉ. अंगेश ठाकुर

    इंडोक्रीनोलॉजी विभाग

    डा. विनय कुमार डोगरा

    गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी एंड हेप्टोलॉजी विभाग

    डॉ. बीएस राणा

    सीटीवीएस विभाग

    डॉ. विकास पंवर

    डॉ. पुनीत शर्मा

    जनरल मेडिसिन विभाग

    डॉ. धीरज कपूर

    डॉ. मंजू बंसल

    डॉ. बिक्रम शाह

    डॉ. दीपिका

    डॉ. सरथ

    डॉ. प्रीएश

    मनोचिकित्सा विभाग

    डॉ. पंकज कंवर

    डॉ. अभिनम आदित्य

    शिशु रोग विभाग

    डॉ. पीयूष गौतम

    डॉ. अभिनाश शर्मा

    डॉ. अतुल गुप्ता

    डॉ. प्रदीप अत्री

    डॉ. शिखा वर्मा

    डॉ. नवेदिता शर्मा

    डॉ. वरुण सुघा

    डॉ. नवीन राव

    हड्डी रोग विभाग

    डॉ. लोकेश ठाकुर

    डॉ. राजीव कपिला

    डॉ. अमित वर्मा

    डॉ. देवेंद्र कुमार

    डॉ. राहुल भारद्वाज

    डॉ. नरेंद्र सिंह

    स्त्री रोग विभाग

    डॉ. अमित गुप्ता

    डॉ. कमल सिंह

    डॉ. विक्रांत चौहान

    डॉ. विवेक कौशल

    डॉ. आभा

    डॉ. सोनाली

    डॉ. दीपिका

    डॉ. क्रांति

    डॉ. सपना

    नेत्र रोग विभाग

    डॉ. एसके शर्मा

    डॉ. प्रणिधी

    चेस्ट एंड टीबी विभाग

    डॉ. देवेंद्र सिंह डढवाल

    ईएनटी विभाग

    डॉ. विशाल

    डॉ. वर्तिका

    सर्जरी विभाग

    डॉ. अमर वर्मा

    डॉ. सोमराज महाजन

    डॉ. अंकित शुक्ला

    डॉ. राजेश शर्मा

    डॉ. कर्ण सिंह ठाकुर

    डॉ. कार्तिक राणा

    डॉ. आरती चौधरी

    डॉ. कार्तिक कायस्था

    डॉ. मुकेश

    दंत रोग विभाग

    डॉ. नीरा ओहरी

    डॉ. कुलदीप जरयाल

    डॉ. विकास शर्मा

    त्वचा, गुप्त रोग और कुष्ठ रोग विभाग

    डॉ. अंजु लठ

    डॉ. अनुज शर्मा

    डॉ. अश्वनी राणा

    डॉ. रितु रानी

    एनेस्थीसिया विभाग

    डॉ. भारती गुप्ता

    डॉ. वर्षा वर्मा

    डॉ. भानु गुप्ता

    डॉ. अनिता शर्मा

    डॉ. मोनिका पठानिया

    डॉ. विशाल कौंडल

    डॉ. विशाल वशिष्ठ

    डॉ. सौरभ

    डॉ. मानवी कटोच

    रेडियो डायग्नोसिस विभाग

    डॉ. निशांत

    डॉ. अक्षय

    इमरजेंसी मेडिसिन

    डॉ. सुरजीत सिंह

    डॉ. महेश

    न्यूक्लीयर मेडिसिन

    डॉ. नितिन गुप्ता

    एनोटमी विभाग

    डॉ. रोहित शर्मा

    डॉ. प्रियंका धीमान

    बायोफिजिक्स विभाग

    डॉ. राजीव गोयल

    बायोकेमिस्ट्री विभाग

    डॉ. समीर जरयाल

    डॉ. नवीन शर्मा

    फार्माकोलाजी विभाग

    डॉ. सोनिया

    डॉ. दिव्या शर्मा

    माइक्रोबायोलॉजी

    डॉ. सविता महाजन

    डॉ. इश्मप्रीत महाजन

    डॉ. रवि कुमार

    आदिल रजा

    डॉ. मीनू बाली

    पैथोलॉजी एंड ब्लड बैंक विभाग

    डॉ. चंद्र

    डॉ. सुमन सिंह

    डॉ. सौरभ शर्मा

    डॉ. स्वाति

    डॉ. ज्योति

    डॉ. आदित्य

    डॉ. गरिमा

    फोरेंसिक विभाग

    डॉ. सुशील शर्मा

    कम्युनिटी मेडिसिन विभाग

    डॉ. दिनेश कुमार

    डॉ. प्रवीण कुमार

    डॉ. शैलजा शर्मा

    डॉ. हर्षवर्धन सिंह

    डॉ. दीपेश

    डॉ. अक्षय मिन्हास

    डॉ. निधि चौहान

    यह भी पढ़ें- हिमाचल हाईकोर्ट के 30वें मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस जीएस संधवालिया, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना