Himachal News: प्रदेश 'इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2022' लागू, लगेंगे 117 'E-Charging' स्टेशन... जगह की गईं शॉर्टलिस्ट
117 स्थानों पर राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ई-चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। जिला प्रशासन शहरी विकास विभाग इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन एचपीटीडीसी और लोक निर्माण विभाग ने इन स्टेशन को शार्टलिस्ट कर लिया है। इंडियन आयल कॉरपोरेशन के 34 भारत पेट्रोलियम के 12 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सात पंपों पर ई-चार्जिंग स्टेशन प्रदेश में लगाए जाएंगे। ई-चार्जिंग स्टेशन के लिए सरकार ने अलग से निगरानी कमेटी का गठन किया था

जागरण टीम, धर्मशाला। State Electric Vehicle Policy 2022 Implemented In Himachal: प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 117 स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। ये स्टेशन जिला प्रशासन, शहरी विकास विभाग, इंडियन आयल कारपोरेशन, एचपीटीडीसी और लोक निर्माण विभाग द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के 34, भारत पेट्रोलियम के 12 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सात पंपों पर ई-चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे।
गगरेट में भी खुल सकते हैं चार्जिंग स्टेशन
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2022 को लागू कर दिया गया है। बिजली बोर्ड को इसकी स्टेट नोडल एजेंसी बनाया है।
छह ग्रीन कारिडोर में ये चार्जिंग स्टेशन लगने हैं। ई-चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए सरकार ने अलग से निगरानी कमेटी का गठन किया था। कमेटी प्रधान सचिव परिवहन की अध्यक्षता में गठित की गई थी। गगरेट में भी चार्जिंग स्टेशन खोलने की संभावनाओं को तलाशा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।