Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंटर कार्निवाल के लिए Himachal Police तैनात, पुलिस लाइन कैथू में बनेगा मास्टर कंट्रोल रूम

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 07:26 PM (IST)

    राजधानी शिमला में हो रहे विंटर कार्निवाल में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात होंगे तो वहीं सीसीटीवी कैमरों से भी पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। इसके लिए पुलिस लाइन भराड़ी में मास्टर कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा।

    Hero Image
    विंटर कार्निवाल के लिए Himachal Police तैनात

    जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में हो रहे विंटर कार्निवाल में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात होंगे तो वहीं सीसीटीवी कैमरों से भी पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। इसके लिए पुलिस लाइन भराड़ी में मास्टर कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा। यहां से पूरे शहर में हो रही गतिविधियों पर नजर रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसमान में ड्रोन के जरिए रखी जाएगी नजर

    इस सिलसिले में शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की रिपोर्ट दे। शहर में कहां कहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और कितने सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे है और कितने सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को भी विंटर कार्निवाल के लिए ठीक किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों के अलावा आसमान में ड्रोन घूमते हुए आपको नजर आएंगे। 

    कैथू में मास्टर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा

    ड्रोन कैमरों से शहर की हर गली और ऐसी जगह पर भी नजर रहेगी। जहां पर पुलिस जवानों और सीसीटीवी कैमरों की नहीं है। ऐसे में इस दौरान शहर में हुड़दंग मचाना और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होना आपको महंगा पड़ सकता है। इसके अलावा नशेड़ियों पर भी शिमला पुलिस की पैनी नजर रहने वाली है। पुलिस लाइन कैथू में जहां मास्टर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, माल रोड में बना पुलिस कंट्रोल रूम मिनी कंट्रोल रूम की तरह काम करेगा। 

    शहर के रिज और माल रोड पर घूमने आए पर्यटक या स्थानीय व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी है या फिर आपकों कोई मदद चाहिए तो आप रिज मैदान पर बने पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत कर सकते हैं।

    शोघी में होगी हर गाड़ी की तलाशी 

    राजधानी शिमला के साथ लगते शोघी में हर गाड़ी की तलाशी की जाएगी। गाड़ी की तलाशी के बाद ही शहर में गाड़ियां आ पाएगी। इस दौरान अगर किसी व्यक्ति के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु पाई जाती है, तो इसके खिलाफ शिमला पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई अमल लाई जाएगी। ऐसे में नशीली वस्तुओं और किसी भी प्रकार का हथियार साथ रखना आपको महंगा पड़ सकता है। पुलिस के जवान गाड़ियों की तलाशी के लिए डॉग स्क्वायड की सहायता भी लेंगे।

    सड़कों के किनारे भी चिन्हित होगी पार्किंग

    शिमला शहर में विंटर कार्नवाल के दौरान गाड़ियों की पार्किंग के लिए टूटीकंडी पार्किंग, लिफ्ट वाली पार्किंग और संजाली की पार्किंग पर बड़ा दारोमदार रहने वाला हैं, तो शहर में छोटी छोटी पार्किंगों में भी गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा सड़क के किनारे पर भी गाड़ियां पार्क करने के लिए जगह चिन्हित की जा रही है। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों के पार्किंग चिह्नित करने के आदेश दिए गए हैं।

    विंटर कार्निवल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। पुलिस के जवानों के अलावा सीसीटीवी कैमरों से कड़ी शिमला पुलिस हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेगी। पुलिस लाइन कैथू में मास्टर कंट्रोल रूम बनेगा। 24 घंटे यह कंट्रोल रूम खुला रहेगा। हुड़दंग मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प

    सुनील नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिमला