Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरमौर की बेटी साभ्या को यूके की कंपनी ने किया सिलेक्ट मिलेगा 1.09 करोड़ का सालाना पैकेज

    By Richa RanaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Oct 2021 01:32 PM (IST)

    राजगढ़ उपमंडल से हाल ही में नासा को वैज्ञानिक देने वाली सिरमौर की माटी ने एक ओर प्रतिभावान बेटी दी है। एनआइटी हमीरपुर से बीटेक कर रही राजगढ़ की बेटी का चयन यूके की एक नामी कंपनी में हुआ है। साभ्या सूद बीटेक अंतिम वर्ष की छात्रा है

    Hero Image
    हिमाचल की बेटी को अमेजन कंपनी में 1.09 करोड़ का पैकेज आफर हुआ है।

    राजगढ़, संवाद सूत्र। राजगढ़ उपमंडल से हाल ही में नासा को वैज्ञानिक देने वाली सिरमौर की माटी ने एक ओर प्रतिभावान बेटी दी है। एनआइटी हमीरपुर से बीटेक कर रही राजगढ़ की बेटी का चयन यूके की एक नामी कंपनी में हुआ है। साभ्या सूद बीटेक अंतिम वर्ष की छात्रा है, जिन्हें कैंपस प्लेसमेंट के तहत यूके की कंपनी ने 1 करोड़ से अधिक के सालाना पैकेज पर साइन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल की इस बेटी को अमेजन कंपनी में 1.09 करोड़ का पैकेज आफर हुआ है। पच्छाद हल्के के राजगढ़ की इस बेटी की उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है, हर कोई साभ्या की कामयाबी की सराहना कर रहा है। प्रदीप सूद व डोली सूद की यह होनहार बेटी कंप्यूटर सांइस में बीटेक कर रही है। साभ्या के पिता अपना कारोबार करते हैं। एनआइटी हमीरपुर देश के 31 एनआइटी में अपनी अलग पहचान रखता है। जहां एक माह के अंतराल में दो मेघावी नामी विदेशी कंपनियों में सिलेक्ट हुए हैं। इससे पहले कंप्यूटर सांइस एन्ड इंजीनियरिंग के छात्र निशांत अमेरिका की एक फाइनेंस कंपनी में 1.51 करोड़ के पैकेज पर सिलेक्ट हुए हैं।

    साभ्या की उपलब्धि से दूसरी लड़कियों को भी प्रेरणा मिलेगी। बेटी की इस उपलब्धि पर माता-पिता व परिजन बेहद खुश हैं, जो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इसे बुजुर्गों का आशीर्वाद व बेटी की लगन व मेहनत का परिणाम बताया। साभ्या सूद ने बताया कि इसके लिए उन्हें 10 सप्ताह तक चली ऑनलाइन इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना पड़ा, जो काफी रोमांचक पल थे। एनआईटी निदेशक डॉ ललित कुमार अवस्थी सहित ट्रेंनिग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ भारत भूषण शर्मा ने साभ्या सूद की इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें व उनके माता-पिता को बधाई दी है।