Kangra News शाहपुर में निर्माणाधीन फोरलेन पर नाला बना आफत, सड़क तक पहुंचा पानी, दहशत में लोग
पठानकोट-मंडी फोरलेन निर्माण के कारण शाहपुर में लोगों को परेशानी हो रही है। बारिश से बंदला पुल के पास नाले का पानी सड़क पर आ गया जिससे घरों को खतरा है और यातायात बाधित हुआ। वैकल्पिक पुलिया के अवरुद्ध होने और पूर्व में धर्मशाला में बादल फटने की घटना के कारण शाहपुर के लोग दहशत में हैं।
संवाद सूत्र, शाहपुर। kangra News पठानकोट-मंडी फोरलेन के चलते लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को हुई वर्षा (weather) के चलते शाहपुर के बंदला पुल के पास नाले में पानी की आवाजाही रुक गई। जिस कारण वैकल्पिक सड़क तक पहुंच गया। इससे साथ लगते घरों को भी खतरा बन गया है। अभी बरसात का दौर तेज हो गया है, ऐसे में लोग दहशत में हैं कि कहीं उनके घरों को खतरा न बन जाए।
जानकारी के अनुसार फोरलेन निर्माण के चलते शाहपुर बाजार स्थित पुराने बंदला पुल को तोड़ कर यहां पर नया पुल बनाया जा रहा है। यहां पर वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक पुलिया बनाई गई है, जिससे यहां के वाहनों को आवाजाही होती है।
शुक्रवार को ये पुलिया वर्षा के कारण ब्लाक हो गई। जिसके कारण पानी सड़क तक आ गया। पानी सड़क तक आने के कारण वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए रुक गई। इससे साथ लगते घरों को भी खतरा हो गया है। इस दौरान मंडी-पठानकोट एनएच पर यातायात भी कुछ समय के लिए बाधित हो गया।
बादल फटा तो आएगी आफत
पहाड़ी क्षेत्र में बादल फटने जैसी घटना होने पर यहां बड़ा नुकसान हो सकता है। गत दिनों धर्मशाला के खनियारा स्थित मनूनी खडड में बाढ़ आने से पावर प्रोजेक्ट के आठ मजदूर बह गए थे, जिनमें से कुछ की मौत हो गई व कुछ लापता हैं। प्रदेश में बरसात के दिनों में बादल फटने जैसी घटनाएं आम हैं, ऐसे में शाहपुरवासी दहशत में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।