Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangra News शाहपुर में निर्माणाधीन फोरलेन पर नाला बना आफत, सड़क तक पहुंचा पानी, दहशत में लोग

    पठानकोट-मंडी फोरलेन निर्माण के कारण शाहपुर में लोगों को परेशानी हो रही है। बारिश से बंदला पुल के पास नाले का पानी सड़क पर आ गया जिससे घरों को खतरा है और यातायात बाधित हुआ। वैकल्पिक पुलिया के अवरुद्ध होने और पूर्व में धर्मशाला में बादल फटने की घटना के कारण शाहपुर के लोग दहशत में हैं।

    By rajinder dogra Edited By: Gurpreet Cheema Updated: Sat, 28 Jun 2025 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    शाहपुर में निर्माणाधीन फोरलेन के दौरान नाले पर बनाए वैकल्पिक मार्ग से बहता पानी व फंसी एचआरटीसी की बस

    संवाद सूत्र, शाहपुर। kangra News पठानकोट-मंडी फोरलेन के चलते लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को हुई वर्षा (weather) के चलते शाहपुर के बंदला पुल के पास नाले में पानी की आवाजाही रुक गई। जिस कारण वैकल्पिक सड़क तक पहुंच गया। इससे साथ लगते घरों को भी खतरा बन गया है। अभी बरसात का दौर तेज हो गया है, ऐसे में लोग दहशत में हैं कि कहीं उनके घरों को खतरा न बन जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार फोरलेन निर्माण के चलते शाहपुर बाजार स्थित पुराने बंदला पुल को तोड़ कर यहां पर नया पुल बनाया जा रहा है। यहां पर वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक पुलिया बनाई गई है, जिससे यहां के वाहनों को आवाजाही होती है।

    शुक्रवार को ये पुलिया वर्षा के कारण ब्लाक हो गई। जिसके कारण पानी सड़क तक आ गया। पानी सड़क तक आने के कारण वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए रुक गई। इससे साथ लगते घरों को भी खतरा हो गया है। इस दौरान मंडी-पठानकोट एनएच पर यातायात भी कुछ समय के लिए बाधित हो गया।

    बादल फटा तो आएगी आफत

    पहाड़ी क्षेत्र में बादल फटने जैसी घटना होने पर यहां बड़ा नुकसान हो सकता है। गत दिनों धर्मशाला के खनियारा स्थित मनूनी खडड में बाढ़ आने से पावर प्रोजेक्ट के आठ मजदूर बह गए थे, जिनमें से कुछ की मौत हो गई व कुछ लापता हैं। प्रदेश में बरसात के दिनों में बादल फटने जैसी घटनाएं आम हैं, ऐसे में शाहपुरवासी दहशत में हैं।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में बादल फटने से शिलागढ़ की चोटियां भी प्रभावित, 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फैली वन संपदा तबाह