Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangra News: अब घर बैठे बना सकेंगे टांडा अस्पताल की पर्ची, सुगम स्वास्थ्य मोबाइल एप से बेहद आसान आनलाइन पंजीकरण, जानिए

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 01:21 PM (IST)

    Tanda online Registration App कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में अब रोगियों को पर्ची के लिए लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं होगी। वे घर बैठे सुगम स्वास्थ्य मोबाइल एप से पर्ची बना सकते हैं। शुरुआत में यह सुविधा मेडिसिन शिशु रोग और त्वचा रोग विभागों में उपलब्ध होगी। इस ऑनलाइन पर्ची से रोगियों को कतारों से छुटकारा मिलेगा और अस्पताल में भीड़ कम होगी।

    Hero Image
    जिला कांगड़ा के टांडा में स्थित हिमाचल का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल।

    जागरण संवाददाता, टांडा (कांगड़ा)। Tanda online Registration App,डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल कांगड़ा स्थित टांडा में रोगियों को पर्ची के लिए लंबी कतार में घंटों इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। रोगी घर बैठे मोबाइल फोन एप के माध्यम से पर्ची बना सकेंगे। इस पर पंजीकरण संख्या भी अंकित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोगी अपनी बारी के अनुसार जाकर जांच करवा सकते हैं। अभी तीन विभागों में यह सुविधा मिलेगी। मेडिकल कालेज प्रशासन ने पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर मेडिसिन, शिशु रोग व त्वचा रोग विभाग में यह सुविधा आरंभ की है।

    आठ जिलों के लोग पहुंचते हैं टांडा

    टांडा मेडिकल कालेज में प्रदेश के आठ जिलों कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, लाहुल स्पीति, हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर के कुछ क्षेत्रों से रोगी स्वास्थ्य लाभ के लिए पहुंचते हैं। सप्ताह के पहले तीन दिन अधिक भीड़ रहती है। पर्ची बनवाने से लेकर चिकित्सक से जांच करवाने तक लोगों का लगभग पूरा दिन निकल जाता है। इसके बाद टेस्ट करवाने के लिए भी कतारों में खड़ा होना पड़ता है।

    अब नहीं रहेगी कोई शिकायत

    कुछ लोगों की यह भी शिकायत रहती है कि वे पहले आए थे, लेकिन उनका नंबर नहीं आ रहा। अब आनलाइन पर्ची बनने से लोगों को कतार में नहीं लगना पड़ेगा। पर्ची पहले दी, नंबर बाद में पड़ा की शिकायत भी खत्म हो जाएगी।

    ऐसे बनेगी आनलाइन पर्ची

    • मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर से सुगम स्वास्थ्य मोबाइल एप डाउनलोड करें।
    • एप खोलें और अपने मोबाइल फोन नंबर और ओटीपी के माध्यम से लागिन करें।
    • नए उपयोगकर्ता रोगी अपना प्रोफाइल बनाएं।
    • पुराने उपयोगकर्ता रोगी प्रोफाइल चुनें।
    • होम पेज आनलाइन ओपीडी पंजीकरण टैब चुनें।
    • जिला, अस्पताल, फिर विभाग चुनें। पंजीकरण की पुष्टि के लिए पापअप दिखाई देगा।
    • चयनित अस्पताल में चयनित ओपीडी पर जाएं, ओपीडी के बाहर ओपीडी क्यूआर कोड खोजें।
    • होम पेज पर जाकर सेल्फ स्टेंपिंग क्यूआर स्कैनर टैब चुनें। पंजीकरण की सूची दिखाई देगी।
    • ओपीडी के बाहर प्रदर्शित ओपीडी क्यूआर को स्कैन करने के लिए क्यूआर आइकन पर क्लिक करें।
    • चयनित अस्पताल और विभाग के लिए टोकन नंबर और कमरा नंबर जेनरेट हो जाएगा। अब आप अपने टोकन नंबर के अनुसार संबंधित चिकित्सक के कक्ष में जा सकते हैं।

    तीन विभागों में पायलट आधार पर शुरुआत

    टांडा मेडिकल कालेज में मेडिसिन, शिशु व त्वचा रोग विभाग में आनलाइन पर्ची बनाने की सुविधा आरंभ की है। अभी तीन विभागों में पायलट आधार पर प्रोजेक्ट आरंभ किया है। चरणबद्ध तरीके से इसे अन्य विभागों में भी आरंभ करने की योजना है। इससे पर्ची काउंटर पर भीड़ कम होगी और लोगों को सुविधा मिलेगी।

    -डा. मिलाप शर्मा, प्राचार्य मेडिकल कालेज टांडा।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: जंगल में पार्टी करने गए थे तीन दोस्त, शौच करने गए युवक को शिकार समझ चला दी गोली, गंभीर हालत में PGI रेफर

    comedy show banner
    comedy show banner