Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bus Truck Accident: घुमारवीं में बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर में बस चालक की मौत ,चार अन्य घायल

    By Richa RanaEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 03:18 PM (IST)

    पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 103 के पास नसवाल में एक ट्रक और बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गई जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया।

    Hero Image
    राष्ट्रीय राजमार्ग 103 के पास नसवाल में एक ट्रक और बस की जबरदस्त टक्कर हो गई।

    घुमारवीं, संवाद सहयोगी। पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 103 के पास नसवाल में एक ट्रक और बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गई जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। साथ ही टक्कर की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना घुमारवीं तथा स्थानीय अस्पताल को इस घटना की जानकारी दी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम में भी दुर्घटना स्थल पर पहुंची ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और बस का ड्राइवर दोनों अपनी सीटों में बुरी तरह से फंस गए थे। सबसे पहले स्थानीय लोगों द्वारा बस के ड्राइवर को निकालकर स्थानीय अस्पताल भेज गया।। लेकिन ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह से ट्रक में फंसा हुआ था जिसे निकालने में लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तथा करीब एक घंटे बाद ड्राइवर को ट्रक के केबिन को काटकर बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। लेकिन बस का चालक के गंभीर रूप से घायल होने के कारण इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम सोलन डिपो की बस सोलन से धर्मशाला जा रही थी कि अचानक नसवाल के पास एक ट्रक को ओवरटेक करते हुए बस सामने से आ रहे ट्रक के साथ टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की स्पीड ज्यादा होने के कारण टक्कर इतनी जोर से हुई कि दोनों ड्राइवर अपने अपने सीटों पर बुरी तरह से फंस गए थे।इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर यह कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया।। इस घटना में चार अन्य लोग भी घायल हो गए जिसमें बस में बैठी एक महिला तथा एक युवक व ट्रक में बैठे दो अन्य लोग शामिल है।

    दुर्घटना में मरने वाले बस चालक की पहचान अरुण कुमार उम्र 44 वर्ष गांव पंचरुखी के रूप में हुई है। जबकि घायल ट्रक ड्राइवर देवेंद्र कुमार समताना(उखली) जिला हमीरपुर का रहने वाला है। इसके अलावा बस में सवार चंपा देवी , काशीराम तथा विवेक इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। उप पुलिस अधीक्षक घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। वहीं उप मंडलीय अधिकारी घुमारवीं राजीव ठाकुर भी तुरंत घायलों का हालचाल पूछने अस्पताल पहुंचे उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए हमीरपुर मेडिकल कालेज भेजा गया है इसके अलावा उन्होंने दुर्घटना में मरने वाले बस चालक प्रशासन की तरफ से बीस हजार तथा गंभीर रूप से घायलों को पांच हजार रुपये अंतरिम राहत देने की भी घोषणा की।