Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंदलाल शर्मा ने बक्सर ताप विद्युत संयंत्र के लिए मिनी स्मार्ट टाउनशिप की आधारशिला रखी

    By Virender KumarEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jul 2021 08:39 PM (IST)

    एसजेवीएनएल (सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने बिहार स्थित 1320 मेगावाट के बक्सर ताप विद्युत संयंत्र के लिए मिनी स्मार्ट टाउनशिप की आधारशिला रखी। इस अवसर पर निदेशक कार्मिक गीता कपूर निदेशक वित्त एके सिंह मौजूद रहे।

    Hero Image
    नंदलाल शर्मा ने मिनी स्मार्ट टाउनशिप की आधारशिला रखी। जागरण

    शिमला, राज्य ब्यूरो। एसजेवीएनएल (सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने बिहार स्थित 1320 मेगावाट के बक्सर ताप विद्युत संयंत्र के लिए मिनी स्मार्ट टाउनशिप की आधारशिला रखी। इस अवसर पर निदेशक कार्मिक गीता कपूर, निदेशक वित्त एके ङ्क्षसह, निदेशक विद्युत सुशील कुमार शर्मा, एसजेवीएनएल थर्मल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ संजीव सूद मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां जारी बयान में नंद लाल शर्मा ने कहा कि मिनी स्मार्ट टाउनशिप एसजेवीएनएल प्रबंधन का अपने कर्मचारियों के हितों के प्रति महत्व को दर्शाता है। टाउनशिप में आवासीय भवन, कार्यालय परिसर, अतिथि गृह, खेल परिसर, क्लब, अस्पताल, स्कूल, शाङ्क्षपग कांप्लेक्स, आडिटोरियम व एम्फीथियेटर शामिल होंगे। स्मार्ट सिटी अवधारणा पर बनने जा रहे इस टाउनशिप में ग्रीन बिङ्क्षल्डग प्रविधानों को शामिल किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी में वर्षा जल संचयन प्रणाली एवं ऊर्जा आवश्यकताओं के लिए सोलर पैनलों को भी लगाया जाएगा। टाउनशिप में पर्याप्त खुले और हरित मार्ग, पार्क एवं जल निकायों के साथ बहुमंजिला आवासीय इकाइयां शामिल होंगी। अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्रौद्योगिकी के साथ 1320 मेगावाट के बक्सर थर्मल विद्युत संयंत्र को एसजेवीएनएल थर्मल द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। संयंत्र में लगभग 11,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। कमीशन होने पर संयंत्र 9828 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन करेगा। प्रत्येक व्यक्ति को संयंत्र की प्रथम इकाई की जून 2023 और द्वितीय इकाई की जनवरी 2024 तक कमीशङ्क्षनग की दिशा में कार्य करना है। नंद लाल शर्मा ने अन्य निदेशकों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा और संयंत्र के सभी प्रमुख घटकों का निरीक्षण किया।