Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लैब में बिना एप्रिन और मास्‍क के जाने पर रोक, करवाना होगा सुरक्षा ऑडिट; स्‍कूल मुखिया की जिम्‍मेवारी तय

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 24 Feb 2020 04:14 PM (IST)

    Mask Must in Lab शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों की कैमेस्ट्री और बायोलॉजी की लैब में एप्रिन और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    लैब में बिना एप्रिन और मास्‍क के जाने पर रोक, करवाना होगा सुरक्षा ऑडिट; स्‍कूल मुखिया की जिम्‍मेवारी तय

    धर्मशाला, जेएनएन। शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों की कैमेस्ट्री और बायोलॉजी की लैब में एप्रिन और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। एप्रिन और मास्क के बिना कोई भी छात्र स्कूल की लैब में प्रवेश नहीं कर सकेगा। संयुक्त निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. प्रमोद चौहान ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। स्कूल लैब में खतरनाक कैमिकल (बैंजिन, कार्बन टैट्रा क्लोराइड, क्लोरोफॉर्म, सल्फरिक एसिड, हाइड्रो क्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, एसिडम सलफरिकम, बैंजॉयल क्लोराइड, एसिटाइल क्लोराइड, लिक्विड ब्रोमाइन, सोडियम मैटल एंड थायोनाइल क्लोराइड) को सामने नहीं रख सकेंगे। इन कैमिकल को छात्रों की पहुंच से दूर रखना होगा।

    स्कूल प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि वह समय समय पर लैब का सुरक्षा ऑडिट करवाएं। लैब में सुरक्षा उपकरण लगवाना भी अनिवार्य किया गया है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह का हादसा पेश न आए। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापकों की इसके लिए जिम्मेवारी तय की है। दैनिक जागरण ने हादसे के बाद स्कूल लैब में लापरवाही को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद विभाग ने स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की है।

    स्कूल प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापक को दिए निर्देश

    शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापक की शिक्षण संस्थानों में अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेवारी तय की है। स्कूल लैब में प्रैक्टिकल और प्रयोग के दौरान छात्रों के साथ संबंधित विषय के शिक्षक और लैब अटैंडेंट का होना अनिवार्य किया गया है। लैब अटैंडेंड को ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षक छात्रों को प्रयोगशाला में खतरनाक केमिकल के बारे में भी जागरूक करेंगे। छात्रों को बताया जाएगा कि इसके गलत प्रयोग से क्या नुकसान हो सकता है।

    नोटिस का जवाब आने के बाद होगी कार्रवाई

    शिमला जिला के उपमंडल ठियोग के मतियाना स्कूल में बीते सोमवार को केमिस्ट्री लैब में जोरदार धमाका होने से चार विद्यार्थी घायल हो गए थे। इनमें से दो को पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया है। प्रैक्टिकल के दौरान यह हादसा हुआ था। शिक्षा विभाग ने दोनों को शो कॉज नोटिस जारी किए हैं। नोटिस का जवाब आने के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

    लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

    स्कूल की लैब में सुरक्षा के लिए विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। स्कूल प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापक को निर्देश दिए हैं कि वह इसका सख्ती से पालन करे। यदि कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। -डॉ. प्रमोद चौहान, संयुक्त निदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग।