Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'कानून व्यवस्था का जनाजा...', धर्मशाला में कॉलेज छात्रा की मौत पर भड़के BJP विधायक; सुक्खू सरकार पर साधा निशाना

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 07:14 PM (IST)

    धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा ने बाघनी पंचायत की एक छात्रा की अवसाद से हुई मौत पर दुख व्यक्त किया है। छात्रा पर कॉलेज की चार छात्राओं द्वारा मारपीट और ए ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    धर्मशाला में कॉलेज छात्रा की मौत पर भड़के BJP विधायक सुधीर शर्मा। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, धर्मशाला। भाजपा नेता और धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि विधानसभा हलके के तहत बाघनी पंचायत निवासी एक छात्रा की अवसाद में आने के बाद मौत होना बेहद दुखद है। धर्मशाला कॉलेज की चार छात्राओं पर इस छात्रा से मारपीट, डराने धमकाने और एक प्रोफेसर पर इसके साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप हैं।

    यह घटना हिमाचल के लिए बेहद दुखद और प्रदेश सरकार के लिए शर्मनाक है। शुक्रवार को यहां जारी बयान में सुधीर शर्मा ने कहा कि बाघनी पंचायत निवासी पीड़ित परिवार के साथ वह डटकर खड़े हैं। इस परिवार को वह न्याय दिलवाकर रहेंगे। सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह बड़ी नाकामी है।

    उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि कुछ लोग इस मामले को दबाने में लगे रहे। उन्होंने कहा कि मसला गरमाने पर अब परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने धर्मशाला थाने में हिमाचल प्रदेश शैक्षणिक संस्थान (रैगिंग निषेध) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दी है। शर्मा ने हैरानी जताई कि इस तरह की घटनाएं निकम्मी सरकार के नाक तले हो रही हैं। पहले भी कर्मचारियों को तंग किया गया है।

    कॉलेज प्रबंधन में तैनात शिक्षक भी दोषी

    प्रदेश सरकार में शिक्षा के संस्थानों में हो रही रैगिंग जैसी भयावह घटना ने झकझोर कर रख दिया है। सुधीर शर्मा ने कहा कि यह गंभीर मामला है। छात्रा को तंग किया जाता रहा। किसी ने कुछ नहीं किया। इसमें राजनीतिक संरक्षण से कॉलेज प्रबंधन में तैनात शिक्षक आदि भी दोषी हैं।

    भाजपा पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाएगी। इसमें मामले को दबाने वाले लोगों के रोल को भी बेनकाब किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रा के स्वजन यह भी कह रहे है कि गंभीर बीमारी और सदमे की स्थिति के कारण वह पहले पुलिस को सूचना नहीं दे सके।

    परिजनों ने 20 दिसंबर को सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दी थी। सीएम हेल्पलाइन कार्यालय से मामला जांच के लिए पुलिस थाना धर्मशाला भेजा गया था। इस मामले में न्याय न मिला तो भाजपा सड़कों पर उतरेगी।

    भाजपा युवा मोर्चा ने निष्पक्ष जांच की मांग उठाई

    धर्मशाला कॉलेज की 19 वर्षीय छात्रा की हुई मौत मामले पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शाश्वत कपूर ने प्रदेश सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। साथ ही चेतावदी दी है कि यदि इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो भाजयुमो उग्र आंदोलन करेगी।

    जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। उन्होंने धर्मशाला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस घटना के आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए। साथ ही ये भी सुनिश्चित हो कि इसके बाद भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने इस घटना को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया है और पुलिस व प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं।

    उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रा ने अध्यापक के खिलाफ लिखित और मौखिक दोनों तरह से शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। कॉलेज की एंटी-रैगिंग और आंतरिक शिकायत कमेटियां केवल कागजों पर चल रही हैं। धरातल पर काम न होने के कारण ही कालेज परिसर में ऐसा डर का माहौल पैदा हुआ, जिसने एक युवा छात्रा को मौत के मुंह में धकेल दिया।