Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांगड़ा घाटी रेल: अब ज्वालामुखी रोड तक सुनाई देगी छुक-छुक

    By Edited By:
    Updated: Wed, 17 Oct 2018 10:16 AM (IST)

    तीन महीने से बंद पड़ा पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेल सेक्शन पर चार ट्रेनों की मंगलवार से ज्वालामुखी रोड (रानीताल) तक आवाजाही शुरू कर दी है।

    कांगड़ा घाटी रेल: अब ज्वालामुखी रोड तक सुनाई देगी छुक-छुक

    जेएनएन, नगरोटा सूरियां। पिछले तीन माह से बंद पड़ा पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेल सेक्शन पर चार रेलगाड़ियों की मंगलवार से ज्वालामुखी रोड (रानीताल) तक आवाजाही शुरू हो गई। इससे पहले दो अक्टूबर से तीन ट्रेनें रेल सेक्शन पर पठानकोट से गुलेर तक आवाजाही कर रही थीं। रेलवे विभाग ने सोमवार को गुलेर से ज्वालामुखी रोड तक इंजन भेजकर ट्रैक का ट्रायल लिया था। मंगलवार को चार ट्रेनें गुलेर से आगे ज्वालामुखी रोड तक चलाने की मंडल रेलवे प्रबंधक फिरोजपुर कार्यालय ने मंजूरी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोपरलाहड़ के पास ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा है और इसके समाप्त होते ही ट्रैक को जोगेंद्रनगर तक बहाल कर दिया जाएगा। उधर, पीडब्ल्यूआइ (पब्लिक व‌र्क्स इंस्पेक्टर) अजय कुमार गुप्ता ने मंगलवार से चार ट्रेनों की आवाजाही ज्वालामुखी रोड तक कर दी है। ज्वालामुखी रोड से आगे कोपरलाहड़ के पास क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत की जा रही है। मरम्मत होते ही ट्रैक को जोगेंद्रनगर तक बहाल कर दिया जाएगा। चार ट्रेनों की आवाजाही से चंगर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

    गुलेर से आगे चंगर क्षेत्र के लुनसु, धार धंगड़, त्रिप्पल, बासा, मेहवा व टिल्ला गांवों की करीब 15 हजार आबादी का ट्रेन ही एकमात्र आवाजाही का साधन है। ट्रेनें शुरू होने से रंजीत स‍िंह, सोहन लाल भारती, सुरजीत कुमार, आदित्य भारती, महंगा राम, ¨रकू भंगोत्रा, यशपाल व जीत राम ने खुशी जताई है।

    यह है ट्रेनों की समयसारिणी
    -ट्रेन नंबर 52465 पठानकोट से सुबह 6.20 बजे चलेगी और साढ़े दस बजे ज्वालामुखी रोड पहुंचेगी। यही ट्रेन आधे घंटे बाद 52466 बनकर दोपहर बाद दो बजकर 20 मिनट पर पठानकोट पहुंचेगी।

    -ट्रेन नंबर 52473 पठानकोट से सुबह 10 बजे चलेगी और 2:25 बजे ज्वालामुखी रोड पहुंचेगी व वापस 52472 नंबर बनकर शाम साढ़े पांच बजे पठानकोट पहुंचेगी।

    -ट्रेन नंबर 52467 पठानकोट से दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर चलेगी और शाम पौने छह बजे ज्वालामुखी रोड पहुंचेगी व वापस 52468 नंबर बनकर साढ़े नौ बजे पठानकोट पहुंचेगी।

    -ट्रेन नंबर 52461 पठानकोट से शाम पांच बजकर 50 मिनट पर चलकर रात पौने दस बजे ज्वालामुखी रोड पहुंचेगी और यही ट्रेन 52462 नंबर बनकर वापस दूसरे दिन सुबह पौने पांच बजे ज्वालामुखी रोड से चलकर सुबह साढ़े आठ बजे पठानकोट पहुंचेगी।