Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JP Nadda In Himachal: शाहपुर में पंच परमेश्वर सम्मेलन से नड्डा देंगे जीत का मंत्र, चंबी तक होगा रोड शो

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 08:43 AM (IST)

    JP Nadda In Himachal Pradesh भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाहपुर के चंबी में होने वाले पंच परमेश्वर सम्मेलन में भाजपा की जीत का मंत्र देंगे। पंच परमेश्वर सम्मेलन में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के 17 हलकों के प्रधान उपप्रधान शहरी निकायों के पार्षद और जिला परिषद सदस्य शामिल होंगे।

    Hero Image
    जेपी नड्डा शाहपुर के चंबी में होने वाले पंच परमेश्वर सम्मेलन में भाजपा की जीत का मंत्र देंगे।

    धर्मशाला, जागरण संवाददाता। JP Nadda In Himachal Pradesh, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाहपुर के चंबी में होने वाले पंच परमेश्वर सम्मेलन में भाजपा की जीत का मंत्र देंगे। पंच परमेश्वर सम्मेलन में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के 17 हलकों के प्रधान, उपप्रधान, शहरी निकायों के पार्षद और जिला परिषद सदस्य शामिल होंगे। पंच परमेश्वर सम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी सौदान सिंह और कांगड़ा व चंबा के विधायक और मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गगल हवाई अड्डे में सुबह सवा दस बजे पहुंच रहे नड्डा

    कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जेपी नड्डा हेलीकाप्टर से गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट सुबह सवा दस बजे पहुंचेंगे। जहां भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्य उनका स्वागत करेंगे। सवा दस बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के साथ ही एयरपोर्ट से लेकर चंबी तक नड्डा का रोड शो होगा। वहीं 11 बजे चंबी स्थित मंगलम पैलेस में पंच परमेश्वर सम्मेलन शुरू होगा। करीब डेढ़ घंटें तक सम्मेलन चलेगा और सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पंच परमेश्वर को भाजपा की जीत का मंत्र देंगे। भाजपा की ओर से नड्डा के स्वागत की तैयारी कर ली गई है। नड्डा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।

    कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के 1500 पंच परमेश्वर लेंगे भाग

    शाहपुर के चंबी में नौ अक्टूबर को आयोजित होने वाले पंच परमेश्वर सम्मेलन में 17 हलकों के 1500 पंच परमेश्वर भाग लेंगे। इनमें प्रधान, उपप्रधान, शहरी निकायों के महापौर, उप महापौर, अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षद जबकि जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य शामिल होंगे। नड्डा के कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद उनका रोड शो होगा और इसके बाद वह पंच परमेश्वर सम्मेलन में भाग लेंगे।

    यह भी पढ़ें:

    ...चंबा में जब जयराम ठाकुर की जनसभा में घुस गया सांप, सीएम के भाषण के बीच मची अफरा-तफरी, देखिए वीडियो