डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के नए प्रमुख जसदीप गिल आज पहली बार आएंगे हिमाचल, गुरिंदर सिंह ढिल्लों भी रहेंगे मौजूद
डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के नए उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) आज पहली बार हिमाचल दौरे पर परौर पहुंचेंगे। उनके साथ पूर्व प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) भी होंगे। दोनों गुरुओं के एक साथ आने की जानकारी मिलते ही सोमवार से उनके अनुयायियों के बाहर से जत्थे आना शुरू हो गए हैं। अनुमान है कि करीब साठ-सत्तर हजार संगत पहुंचेगी।

संवाद सहयोगी, भवारना (कांगड़ा)। डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के नए उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill), पूर्व प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) के साथ पहली बार हिमाचल दौरे पर मंगलवार को परौर पहुंचकर संगत को दर्शन देंगे।
इसके बाद वह शाम को डलहौजी के लिए रवाना होंगे। दोनों गुरुओं के एक साथ आने की जानकारी मिलते ही सोमवार को उनके अनुयायियों के बाहर से जत्थे आना शुरू हो गए हैं।
गुरिंदर सिंह ढिल्लों निमार्ण कार्यों का लेंगे जायजा
बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) यहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। साथ ही वह नए उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल से यहां की जानकारी साझा करेंगे। यहां बाहर से आने वाले अनुयायियों के रहने व खाने-पीने का विशेष प्रबंध किया गया है।
यह भी पढ़ें- डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास कैसे पहुंचें? बस-ट्रेन या फ्लाइट कौन सा रास्ता है सबसे बेस्ट, पढ़ें सब कुछ
यहां दो दिन से दिन-रात लंगर चलाया जा रहा है और परिसर के अंदर चलने वाली कैंटीन भी शुरू हो गई है। हालांकि, यहां सत्संग का कोई कार्यक्रम नहीं है, लेकिन फिर भी संगत के करीब साठ-सत्तर हजार पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है।
किसी भी प्रकार का नहीं रखा गया है सत्संग का कार्यक्रम
हालांकि, डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) प्रमुख के आने की कहीं भी किसी तरह की कोई अनाउसमेंट नहीं हुई है। लेकिन उनका आना तय है, जिसकी परौर प्रबंधन ने पुष्टि की है। नवनियुक्त डेरा प्रमुख अभी कहीं भी कोई सत्संग प्रबंधन संगत को नहीं दे रहे हैं और बाबा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ही संगत के बीच ज्ञानरूपी अमृत वर्षा कर रहे हैं। जसदीप सिंह गिल उनके साथ बैठ रहे हैं।
परौर आने पर भी फिलहाल यहां किसी भी प्रकार का कोई सत्संग का कार्यक्रम नहीं है। संगत को सत्संग पंडाल में दर्शन के लिए बिठाया जाएगा। कार्यक्रम के बाद वह परौर सेंटर के अधीन कार्यों का जायजा लेंगे। इसके बाद डलहौजी चले जाएंगे। व्यास से बाबा गुरेंद्र सिंह ढिल्लों व जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे।
कौन हैं जसदीप सिंह गिल
डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill)को साल 2024 में अपना उत्तराधिकारी नामित किया था। कैम्ब्रिज से केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी और आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र गिल ने 2 सितंबर, 2024 को आरएसएसबी के नए संरक्षक और संत सतगुरु के रूप में कार्यभार संभाला है। गिल ने हाल ही में सिप्ला लिमिटेड में मुख्य रणनीति अधिकारी के रूप में कार्य किया है। जसदीप सिंह गिल को बतौर गुरु नाम दीक्षा देने का भी अधिकार दिया है।
100 पुलिस कर्मी देखेंगे सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Swami Satsang Beas News) के प्रमुख के आने की सूचना से जिला पुलिस भी अलर्ट हो गई है। कार्यक्रम में सबसे अहम बात यहां की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने का होता है।
पुलिस के साथ सेवादारों की अहम भूमिका होती है। मलां से लेकर मैंझा रोड तक सेवादारों की टीम पुलिस का सहयोग कर रही है। इस दौरान सौ पुलिस कर्मी सुरक्षा और ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभालेंगे।
यह भी पढ़ें- RSSB: भारत ही नहीं अमेरिका-जापान जैसे 90 देशों में बोलबाला, पढ़िए डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़ी खास बातें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।