Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hydro Engineering College: बिलासपुर में हाइड्रो सेक्‍टर में देश का एकमात्र कालेज, 1000 विद्यार्थी लेंगे शिक्षा

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 07:22 AM (IST)

    Hydro Engineering College Bilaspur Himachal राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज बंदला (बिलासपुर) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने जा रहे हैं। हाइड्रो सेक्टर में यह देश का एकमात्र कालेज होगा और इसमें देशभर के बच्चे यहां शिक्षा हासिल करने पहुंचेंगे।

    Hero Image
    राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज बंदला (बिलासपुर) का परिसर।

    बिलासपुर, सुनील शर्मा। Hydro Engineering College Bilaspur Himachal, राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज बंदला (बिलासपुर) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने जा रहे हैं। हाइड्रो सेक्टर में यह देश का एकमात्र कालेज होगा और इसमें देशभर के बच्चे यहां शिक्षा हासिल करने पहुंचेंगे। यहां हर वर्ष करीब एक हजार बच्चे शिक्षा हासिल करेंगे, जिनका रहने, पढ़ने और खाने तक का इंतजाम इस आधुनिक कालेज परिसर में किया गया है। कालेज परिसर 150 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इसमें एनटीपीसी और एनएचपीसी ने अपना सहयोग दिया है। दोनों ही प्रोजेक्ट की मांग पर कालेज का सिलेबस तैयार किया गया है और उनके पास इन बच्चों को प्रेक्टिकल करने का मौका भी प्राप्त होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हजार बच्चे लेंगे शिक्षा

    हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज में चार विषय चलाए जाएंगे। एक कोर्स की समय अवधि चार वर्ष होगी। प्रत्येक कोर्स में करीब 125 बच्चे हर वर्ष दाखिला लेंगे। हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज 2018 में शुरू कर दिया गया था, जो कि अब तक नगरोटा बगवां स्थित कालेज में अस्थाई तौर पर चलाया जा रहा था। अब कालेज की सभी कक्षाओं को बंदला स्थित अपने परिसर में शिफ्ट कर दिया गया है। अब पूरी सुविधाओं के साथ इस कालेज को शुरू कर दिया जाएगा।

    ये चार विषय पढ़ाए जाएंगे

    प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप सैणी ने कहा कालेज में चार विषय शुरू किए गए हैं। प्रोजेक्ट एनटीपीसी और एनएचपीसी के सहयोग से 150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसमें चार विषय कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पढ़ाए जाएंगे। बिलासपुर के बंदला में स्थापित होने वाला यह कालेज करीब 62 बीघा जमीन पर बनाया गया है। इस कार्य को 2020 में ही पूरा किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसमें विलंब हो गया था।

    यह भी पढ़ें: AIIMS Bilaspur: स्‍वास्‍थ्‍य दृष्टि से आत्‍मनिर्भर होगा हिमाचल, 30 लाख आबादी को सीधा लाभ, ये सुविधाएं मिलेंगी

    यह भी पढ़ें: PM Modi Himachal Visit: मोदी मैदान में, कांग्रेस 10 जनपथ में उलझी, हिमाचल को इन परियोजनाओं की देंगे सौगात