HimachalElection:मेजर भाजपा के लिए करेंगे परफार्म, आज कर रहे पत्रकारवार्ता
प्रदेश की राजनीति में बड़ा दमखम रखने वाले शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया भाजपा के लिए परफार्म करेंगे। मेजर विजय मनकोटिया व भाजपा प्रत्याशी सरवीण चौधरी के बीच में हुई शिष्टाचार भेंट इंटरनेट मीडिया सहित आम लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
धर्मशाला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में बड़ा दमखम रखने वाले शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया भाजपा के लिए परफार्म करेंगे। मेजर विजय मनकोटिया व भाजपा प्रत्याशी सरवीण चौधरी के बीच में हुई शिष्टाचार भेंट इंटरनेट मीडिया सहित आम लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। बीते रोज सरवीण चौधरी ने मेजर विजय सिंह मनकोटिया से शिष्टाचार भेंट की है। अब मेजर कब भाजपा व सरवीन चौधरी के प्रचार को निकलें व उनका अगला कदम किस तरह से रहेगा इसको लेकर मेजर विजय सिंह मनकोटिया आज पत्रकार वार्ता करने जा रहे हैं।
मेजर विजय सिंह मनकोटिया बर्तन वापस करने की कर चुके हैं बात
वरिष्ठ नेता मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने कुछ समय पहले पत्रकारवार्ता आयोजित की थी, जिसमें उन्होंने दम भरा था कि वह 82 वर्ष के हो गए हैं और अबकि बार मेजर विजय सिंह मनकोटिया सबका हिसाब बराबर करेंगे। उन्होंने कहा कि था कि कुछ हिसाब धर्मशाला में बाकी है और कुछ औने पौने नेताओं का शाहपुर में भी हिसाब चुकता करना बाकी है। इस लिए उनका बर्तन जरूर वापस करेंगे। मेजर ने किसी भी पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। लेकिन उन्होंने बिलासपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने भाजपा को जरूर ज्वाइन कर लिया है। यही वजह भी रही कि सरवीण चौधरी व मेजर के बीच की कड़वाहट एकाएक चासनी में बदल गई है। शाहपुर व धर्मशाला सहित अन्य क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के लिए मेजर विजय सिंह मनकोटिया किस तरह से प्रचार प्रसार करेंगे इसको लेकर वह आज पत्रकारवार्ता करने जा रहे हैं उसमें ही पता चल सकेगा कि अब राजनीतिक मैदान में मेजर का अगला कदम व अगला हमला क्या है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।