Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women IPL: अरुण धूमल बोले- 2023 से शुरू किया जाएगा महिला आइपीएल, पुरुष आइपीएल भी अब बढ़े स्तर पर आयोजित होगा

    Women IPL इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नवनियुक्त चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि बीसीसीआइ लगातार महिला क्रिकेट को प्रोत्साहित कर रहा है और यही वजह है कि अगले वर्ष यानी 2023 से महिला आइपीएल शुरू किया जाएगा। इससे निश्चित रूप से भारतीय महिला क्रिकेट टीम में और सुधार आएगा।

    By munish ghariyaEdited By: Virender KumarUpdated: Fri, 28 Oct 2022 07:50 AM (IST)
    Hero Image
    Women IPL: अरुण धूमल बोले- 2023 से शुरू किया जाएगा महिला आइपीएल।

    धर्मशाला, मुनीष गारिया। Women IPL, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नवनियुक्त चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि बीसीसीआइ लगातार महिला क्रिकेट को प्रोत्साहित कर रहा है और यही वजह है कि अगले वर्ष यानी 2023 से महिला आइपीएल शुरू किया जाएगा। धूमल बोले कि इससे निश्चित रूप से भारतीय महिला क्रिकेट टीम में और सुधार आएगा और अन्य प्रतिभाओं को भी मंच मिलेगा। उन्होंने महिला खिलाड़ियों को दिए जाने वाले पारिश्रमिक में बढ़ोतरी के बीसीसीआइ के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इससे भारतीय महिला खिलाड़ियों के मनोबल में बढ़ोतरी होगी और वह दुगने जोश के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं प्राथमिकताएं

    अरुण धूमल ने अपनी प्राथमिकताओं में सबसे पहले महिला क्रिकेट को और आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बतौर आइपीएल चेयरमैन उनका यही प्रयास रहेगा कि वुमेन आइपीएल की शुरुआत शानदार तरीके से की जाए। अरुण कहते हैं कि आइपीएल के माध्यम से हर राज्य की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का बेहतर अवसर प्राप्त होगा। दो राय नहीं कि इससे पुरुष टीम की तरह महिला क्रिकेट टीम की बेंच स्ट्रेंथ बढ़ेगी। इसी के दम पर हम भारतीय महिला क्रिकेट को विश्व की नंबर एक क्रिकेट टीम बनाएंगे। उन्होंने पुरुष आइपीएल पर संतोष जताते हुए कहा कि इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि आइपीएल ने भारत को ऐसे खिलाड़ी दिए हैं जो शायद ऐसे मंच की तलाश कर रहे थे। अगर उन्हें यह मंच न मिलता तो शायद वे रणजी मैचों तक ही सीमित रहते।

    धर्मशाला स्टेडियम को आइपीएल मैच मिलने की जगी उम्मीद

    अरुण धूमल के आइपीएल चेयरमैन बनने से धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को दोबारा आइपीएल मैच मिलने की उम्मीद जगी है। स्टेडियम में 2008 से लेकर 2013 तक आइपीएल के नौ मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन 2013 के बाद धर्मशाला में कोई भी आइपीएल मैच नहीं हुआ है।

    • हिमाचल क्रिकेट के लिए गर्व की बात है कि अरुण धूमल की नियुक्ति बीसीसीआइ के कोषाध्यक्ष के बाद सीधे आइपीएल चेयरमैन के पद पर हुई है। निश्चित रूप से उनकी दूरदृष्टि और क्रिकेट की समझ के चलते न केवल राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट को लाभ मिलेगा बल्कि प्रदेश क्रिकेट भी लाभान्वित होगी।

    -आरपी सिंह, चेयरमैन, एचपीसीए