Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather: पंचायत प्रधान समेत परिवार के आठ लोग मलबे में दबे, रात को भूस्‍खलन की चपेट में आया मकान

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 10:17 AM (IST)

    Mandi Gohar Kashan Panchayat गोहर विकास खंड के तहत काशन में भारी भूस्खलन से पंचायत प्रधान का घर जमींदोज़ हो गया है। मकान के भीतर खेम सिंह सहित उनकी पत्नी दो बेटे छोटे भाई की पत्नी व उनके दो बच्चे तथा प्रधान का ससुर दबे बताए जा रहे हैं।

    Hero Image
    काशन पंचायत में रेस्‍क्‍यू अभियान चलाए ग्रामीण।

    गोहर, सहयोगी। Mandi Gohar Kashan Panchayat, जिला मंडी के गोहर विकास खंड के तहत काशन में भारी भूस्खलन से पंचायत प्रधान खेम सिंह का घर जमींदोज़ हो गया है। मकान के भीतर खेम सिंह सहित उनकी पत्नी, दो बेटे, छोटे भाई की पत्नी व उनके दो बच्चे तथा प्रधान का ससुर दबे बताए जा रहे हैं। भारी बारिश व जगह जगह भूस्खलन होने से वहां पहुंचने के अभी सड़क मार्ग बंद है। फिलहाल ग्रामीण राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं। मलबा हटाने के लिए दो जेसीबी मशीन भी लगी हैं। इस समय स्थानीय लोग स्वयं जमींदोज हुए मकान के लेंटल को तोड़कर अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन मकान के ऊपर बहुत अधिक मलबा गिरने के कारण बचाव कार्य में लंबा समय लग सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन की ओर से एसडीएम रमण शर्मा, तहसीलदार कृष्ण कुमार दल-बल सहित घटनास्थल की ओर रवाना हुए। लेकिन सड़क अवरुद्ध होने से चलते वह मौका पर नहीं पहुंच पा रहे। प्रशासन की टीम पैदल ही घटनास्थल की ओर रुख किया।

    उपप्रधान मस्तराम ने बताया देर रात काशन के झडोण गांव में स्थित पंचायत प्रधान के मकान पर करीब सौ मीटर ऊंचाई पर से मलबा आ गिरा। जिससे घर के अंदर रह रहे सभी लोगों की मकान के अंदर ही होने की संभावना है। राहत व बचाओ के लिए बड़ी संख्या में लोग लगे हैं। दो या तीन घंटे में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।