Himachal Weather: चुवाड़ी के चूड़ना गांव में घर को चीरते हुए पति-पत्नी व बेटे को बहा ले गया मलबा
Chamba Chuwari Chudna Village जिला चंबा में भारी बारिश हुई है। उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी के अंतर्गत आने वाले चूड़ना गांव में भारी बारिश के कारण घर में मलबा घुस जाने से अंदर सो रहे दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई। मलबा घर के बीचोंबीच से निकल गया

चंबा, जागरण टीम। Chamba Chuwari Chudna Village, जिला चंबा में भारी बारिश हुई है। उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी के अंतर्गत आने वाले चूड़ना गांव में भारी बारिश के कारण घर में मलबा घुस जाने से अंदर सो रहे दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई। मलबा घर के बीचोंबीच से निकल गया, साइड की दीवारें व छत खड़ी रही जबकि बीच का हिस्सा मलबे के साथ बह गया।बताया जा रहा है कि 38 वर्षीय धर्मपाल पत्नी और 15 वर्षीय बेटे के साथ पुराने मकान में सोया था। भारी बारिश के कारण घर के अंदर भारी मात्रा में मलबा घुसने से वे इसकी चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत हो गई है। जबकि छोटा बेटा व दादी दूसरे मकान में सोए थे, जो कि सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal Weather Cloudbusrt: मंडी में बादल फटने से मकान समेत बह गए तीन परिवारों के 15 लोग
मार्ग में हो रहे भारी भूस्खलन व पत्थर गिरने के कारण पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है, लेकिन तीनों शवों को स्थानीय लोगों ने मलबे से निकाल लिया है। घटना की पुष्टि थाना प्रभारी चुवाड़ी रमन चौधरी ने की है। उन्होंने बताया पुलिस की टीम मौके के लिए जा रही है।लेकिन मार्ग में पत्थर गिरने से काफी दिक्कत आ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।