Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather: चुवाड़ी के चूड़ना गांव में घर को चीरते हुए पति-पत्‍नी व बेटे को बहा ले गया मलबा

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 10:01 AM (IST)

    Chamba Chuwari Chudna Village जिला चंबा में भारी बारिश हुई है। उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी के अंतर्गत आने वाले चूड़ना गांव में भारी बारिश के कारण घर में मलबा घुस जाने से अंदर सो रहे दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई। मलबा घर के बीचोंबीच से निकल गया

    Hero Image
    चूड़ना गांव में घर में मलबा घुस जाने से अंदर सो रहे दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई।

    चंबा, जागरण टीम। Chamba Chuwari Chudna Village, जिला चंबा में भारी बारिश हुई है। उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी के अंतर्गत आने वाले चूड़ना गांव में भारी बारिश के कारण घर में मलबा घुस जाने से अंदर सो रहे दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई। मलबा घर  के बीचोंबीच से निकल गया, साइड की दीवारें व छत खड़ी रही जबकि बीच का हिस्‍सा मलबे के साथ बह गया।बताया जा रहा है कि 38 वर्षीय धर्मपाल पत्नी और 15 वर्षीय बेटे के साथ पुराने मकान में सोया था। भारी बारिश के कारण घर के अंदर भारी मात्रा में मलबा घुसने से वे इसकी चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत हो गई है। जबकि छोटा बेटा व दादी दूसरे मकान में सोए थे, जो कि सुरक्षित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Himachal Weather Cloudbusrt: मंडी में बादल फटने से मकान समेत बह गए तीन परिवारों के 15 लोग

    मार्ग में हो रहे भारी भूस्खलन व पत्थर गिरने के कारण पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है, लेकिन तीनों शवों को स्थानीय लोगों ने मलबे से निकाल लिया है। घटना की पुष्टि थाना प्रभारी चुवाड़ी रमन चौधरी ने की है। उन्होंने बताया पुलिस की टीम मौके के लिए जा रही है।लेकिन मार्ग में पत्थर गिरने से काफी दिक्‍कत आ रही है।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल को पंजाब से जोड़ने वाला चक्‍की रेलवे पुल टूटा, खड्ड में आई बाढ़ में बह गया पिल्‍लर, देखिए वीडियो