Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबा-पठानकोट एनएच पर पंजपुला में सड़क धंसने से हवा में लटकी पंजाब रोडवेज बस, 35 यात्री थे सवार

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 10:50 AM (IST)

    Himachal Chamba Bus Accident चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंजपुला के समीप शनिवार सुबह एक बड़ा वाहन हादसा होने से टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजपुला में एनएच का एक बड़ा हिस्सा मुसलाधार बरसात के बीच शनिवार तड़के भू स्खलन की जद में आकर धंस गया।

    Hero Image
    पंजपुला में एनएच का एक बड़ा हिस्सा धंसने से हवा में लटकी पंजाब रोडवेज की बस।

    डलहौजी, संवाद सहयोगी। Himachal Chamba Bus Accident, चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंजपुला के समीप शनिवार सुबह एक बड़ा वाहन हादसा होने से टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजपुला में एनएच का एक बड़ा हिस्सा मुसलाधार बरसात के बीच शनिवार तड़के भू स्खलन की जद में आकर धंस गया। सड़क चूंकि तड़के ही क्षतिग्रस्त हुई थी ऐसे में वाहन चालकों को इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई थी। इस दौरान शनिवार सुबह डलहौजी से पठानकोट जा रही पंजाब रोडवेज की बस सुबह करीब पौने आठ बजे जब पंजपुला के समीप पहुंची तो वहां काफी ज्यादा ज्यादा धुंध होने के कारण बस चालक को सड़क के धंसे होने का पता नहीं चल पाया और बस क्षतिग्रत सड़क के किनारे होकर गुजरती हुई अनियंत्रित होकर खाई की ओर लुढ़कने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस के अगले पहिए खाई की ओर हवा में झूल गए। बस में सवार करीब 35 से 40 यात्रियों में चीखो पुकार मच गई। बस चालक ने किसी तरह से बस को नियंत्रित किया और चालक व परिचालक ने सवारियों को फ़ौरन बस के पिछले दरवाजे से उतर जाने को कहा। छोटे बच्चों के साथ महिला यात्री व अन्य यात्री चीखते चिल्लाते हुए बस से उतर कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे।

    स्थानीय लोगों ने भी यात्रियों को सुरक्षित बस से निकालने में सहयोग दिया। गनीमत रही कि बस खाई में गिरने से बच गई अन्यथा यहाँ बड़ा हादसा घटित हो सकता था।

    डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि बस में चालक व परिचालक सहित बस में करीब 35 से 40 सवारियां सवार थी जो कि सभी सुरक्षित हैं।   

    राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बनीखेत के सहायक अभियंता कनव बढ़ोत्रा का कहना है पंजपुला के समीप एनएच का एक बड़ा हिस्सा भू स्खलन की जद में आकर क्षतिग्रस्त हुआ है। लिहाजा वाहन चालक इस स्थान से काफी सावधानी पूर्वक वाहन गुजारे।